अभ्यास में ऐसा क्या कर गए सरफराज खान? हंसी से लोट-पोट हुए पंत, कोहली-जुरेल ने भी खींची टांग

अभ्यास में ऐसा क्या कर गए सरफराज खान? हंसी से लोट-पोट हुए पंत, कोहली-जुरेल ने भी खींची टांग
[ad_1]

Sarfaraz Khan Dropped Catch: टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. भारतीय खिलाड़ी सीरीज के लिए जमकर अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सरफराज खान की एक हरकत पर ऋषभ पंत लोट-पोट हो गए. इसके अलावा साथ में खड़े विराट कोहली और ध्रुव जुरेल ने भी जमकर मजे लिए. तो आइए जानते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ. 

दरअसल हुआ कुछ यूं, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल कैच का अभ्यास कर रहे थे. सरफराज की तरफ सिंपल सा कैच आता है, जिसे वह टपका देते हैं. सरफराज को कैच छोड़ता देख विराट कोहली और उनके बगल में खड़े ध्रुव जुरेल तेजी से हंसने लगते हैं. 

इस बीच पंत को इतनी जोर हंसी आती है कि वह हंसते-हंसते जमीन पर गिर जाते हैं. फिर पंत हंसते हुए जमीन से उठते हैं. इसके बाद पंत और कोहली, सरफराज के कैच छोड़ने की नकल भी उतारते हैं. यहां देखें वीडियो…

पहली बार विदेशी दौरे पर हुआ सरफराज खान का चयन

सरफराज खान ने इसी साल टेस्ट के जरिए भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया. अब तक उन्होंने सिर्फ घरेलू सरजमीं पर टेस्ट खेले हैं. पहली बार सरफराज को विदेशी दौरे के लिए टीम इंडिया में चुना गया है. घरेलू सरजमीं पर सरफराज के बल्ले से शतक भी निकल चुका है. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि विदेशी सरजमीं पर खेले जाने वाले टेस्ट में वह कैसा परफॉर्म करते हैं. 

सरफराज खान का टेस्ट करियर 

बता दें कि सरफराज खान ने अब तक अपने टेस्ट करियर में 6 मुकाबले खेल लिए हैं. इन मैचों की 11 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 37.10 की औसत से 371 रन स्कोर कर लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक निकल चुके हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 150 रनों का रहा है. 

 

ये भी पढे़ं…

आज भारत-चीन के बीच एशियन ट्रॉफी का फाइनल, खिताब से सिर्फ एक कदम दूर है टीम इंडिया; जानें लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

[ad_2]
Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *