अश्विन के संन्यास पर इमोशनल हुए कोहली, 14 साल पुरानी दोस्ती पर जो कहा उसे सबको पढ़ना चाहिए

अश्विन के संन्यास पर इमोशनल हुए कोहली, 14 साल पुरानी दोस्ती पर जो कहा उसे सबको पढ़ना चाहिए

Ravichandran Ashwin Retirement: रविचंद्रन अश्विन ने भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच द गाबा में खेले गए टेस्ट मैच के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया. अश्विन अब इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं खेलेंगे. उनके संन्यास से ठीक पहले विराट कोहली के साथ की एक फोटो वायरल हुई. यह ड्रेसिंग रूम की फोटो थी. अब अश्विन के संन्यास के बाद कोहली ने खुद एक पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने 14 साल पुरानी जर्नी का जिक्र किया है. अश्विन के संन्यास के मौके पर कोहली भी इमोशनल हो गए.

कोहली ने अश्विन के संन्यास के बाद एक्स पर लिखा, ”मैं आपके साथ 14 सालों तक खेला हूं. लेकिन जब आपने मुझे बताया कि आप संन्यास ले रहे हो तो मैं इमोशनल हो गया. मेरे सामने वे सभी पुरानी यादें आ गईं, जब मैं आपके साथ खेला. ऐश (अश्विन) मैंने आपके साथ हर पल का आनंद लिया है. आपका कौशल और भारतीय क्रिकेट में मैच जीतने वाला योगदान किसी से कम नहीं है और आपको हमेशा भारतीय क्रिकेट के एक दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा. आपको भविष्य के लिए शुभकामनाएं. आपका बेहद शुक्रिया दोस्त.”

वर्ल्ड कप 2011 की टीम का हिस्सा रहे हैं कोहली और अश्विन –

अश्विन और विराट की दोस्ती काफी पुरानी रही है. इन दोनों ने टीम इंडिया के लिए कई यादगार मैच खेले हैं. खास बात यह है कि कोहली और अश्विन भारत की 2011 वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा रहे हैं. यह टूर्नामेंट टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेला था और फाइनल में श्रीलंका को 6 विकेट से हराया था. कोहली फाइनल मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल थे.

अश्विन का ऐसा रहा करियर –

अश्विन टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट्स में अब तक 287 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 765 विकेट झटके हैं. अश्विन का एक पारी में 59 रन देकर 7 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. वे बैटिंग में भी कमाल दिखा चुके हैं. अश्विन ने टेस्ट में 3503 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें : अश्विन के संन्यास के बारे में पहले से ही जानता था ये खिलाड़ी? ड्रेसिंग रूम से दिया था संकेत


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *