Rohit Sharma Fitness: रोहित शर्मा खराब फिटनेस की वजह से अक्सर आलोचकों के निशाने पर आते रहते हैं. अब एक बार फिर रोहित शर्मा की फिटनेस पर सवाल खड़े हुए हैं. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने खिलाड़ियों की फिटनेस पर बात करते हुए कहा कि आप सबकुछ टीवी पर देख सकते हैं. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को अपना पूरा योगदान देने के लिए अपनी चरम फिटनेस को बरकार रखना चाहिए.
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी डेरिल कलिनन ने भी रोहित शर्मा की फिटनेस पर बात की थी. इंसाइडस्पोर्ट्स पर बात करते हुए डेरिल कलिनन ने रोहित को ‘ओवरवेट’ यानी ज्यादा वजन वाला कहा था. कलिनन ने कहा, “रोहित अच्छी फिजिकल कंडीशन में नहीं हैं. वह ओवरवेट हैं और अब लॉन्ग-टर्म क्रिकेटर नहीं है. टेस्ट क्रिकेट मुश्किल है और वह इसके लिए तैयार नहीं दिखते हैं.”
हर्शल गिब्स ने खिलाड़ियों की फिटनेस पर की बात
गिब्स ने बगैर किसी खिलाड़ी का नाम लिए फिटनेस पर बात की. इंसाइडस्पोर्ट्स पर गिब्स से रोहित शर्मा की फिटनेस पर सवाल किया गया.
गिब्स ने कहा, “देखिए, व्यक्ति पर निर्भर करता है. मैं सिर्फ बल्लेबाज था. रोहित बॉलिंग नहीं करते हैं. मेरे लिए यह व्यक्ति पर निर्भर है कि वे कितना योगदान देना चाहते हैं, न कि केवल अपने खास तरीकों और स्किल से – अगर आप गेंदबाज हैं या बल्लेबाज हैं. आपका काम अभी भी फिट रहना और फील्ड पर योगदान देने का प्रयास करना है. मुझे किसी का नाम लेने की जरूरत नहीं है.”
गिब्स ने आगे कहा, “आप सबकुछ टीवी पर देख सकते हैं. ये वे लोग हैं जो अनफिट हैं, थोड़ा अतिरिक्त लेकर चलते हैं. देखने के लिए पूरी दुनिया मौजूद है. लेकिन मानसिकता यह होनी चाहिए, खासकर टी20 क्रिकेट और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए, आप अपनी टीम के लिए कितना योगदान देना और बदलाव लाना चाहते हैं?”
ये भी पढ़ें…
एक टेस्ट में 10 विकेट और शतक… 146 साल के इतिहास में सिर्फ 3 खिलाड़ी कर सके ये कारनामा
Source link