एनिमल-कबीर सिंह जैसी बनाई ब्लॉकबस्टर फिल्में, डायरेक्टर के बारे में ये 5 बातें नहीं जानते होंगे

एनिमल-कबीर सिंह जैसी बनाई ब्लॉकबस्टर फिल्में, डायरेक्टर के बारे में ये 5 बातें नहीं जानते होंगे

Sandeep Vanga Reddy Unknown Facts: संदीप रेड्डी वांगा इंडस्ट्री के पॉपुलर डायरेक्टर बन गए हैं. उनकी फिल्में करोड़ों में कमाई करके नए रिकॉर्ड बनाती हैं. संदीप रेड्डी वांगा ने अर्जुन रेड्डी,कबीर सिंह और एनिमल जैसी फिल्में बनाई हैं. उनकी फिल्में विवादों में भी घिरी रहती हैं. 

संदीप की लास्ट रिलीज एनिमल थी. इस फिल्म में रणबीर कपूर लीड रोल में थे. फिल्म में रश्मिका मंदाना फीमेल लीड में थीं. अनिल कपूर और बॉबी देओल जैसे स्टार्स भी इस फिल्म में नजर आए थे. अब संदीप प्रभास संग फिल्म Spirit लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में प्रभास पुलिस ऑफिस रोल में नजर आएंगे.

बता दें कि संदीप रेड्डी वांगा 25 दिसंबर को बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे. आइए जानते हैं डायरेक्टर से जुड़े 5 अनसुने फैक्ट्स.

संदीप रेड्डी के बेटे का नाम
संदीप रेड्डी ने विजय देवरकोंडा संग फिल्म अर्जुन रेड्डी बनाई थी. संदीप को अर्जुन नाम बहुत पसंद है. अनुपमा चोपड़ा को दिए इंटरव्यू में संदीप ने बताया था कि उन्होंने अपने बेटे का नाम अर्जुन रेड्डी ही रखा है. संदीप ने मनीषा रेड्डी संग शादी की है. उनके दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी है.


Physiotherapy में डिग्री
संदीप वांगा रेड्डी ने धारवाड़ के SDM कॉलेज से फिजियोथेरेपी की डिग्री ली है. डिग्री लेने के बाद उन्हें लगा कि उनकी दिलचस्पी फिल्ममेकिंग में है. फिर वो फिल्ममेकिंग के लिए इंटरनेशनल फिल्म स्कूल सिडनी गए.

सुगर फैक्ट्री
संदीप रेड्डी ने अर्जुन रेड्डी से डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था. लेकिन ये उनकी पहली स्क्रिप्ट नहीं थी. वो इससे पहले सुगर फैक्ट्री पर काम कर रहे थे, लेकिन वो किन्हीं कारणों से ठंडे बस्ते में चली गई थी. फिर उन्होंने अर्जुन रेड्डी पर काम शुरू किया था. 

महानति में कैमियो
अर्जुन रेड्डी ने हिट फिल्म महानति में कैमियो किया था. वो फिल्म में Vedantam Raghavayya के रोल में नजर आए थे. 
 
किरण कुमार को किया असिस्ट
संदीप ने करियर के शुरुआती दिनों में फिल्म Manasu Maata में काम किया था. उन्होंने कैदी में किरण कुमार के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था. 

ये भी पढ़ें- Pushpa 2 BO Day 19: पुष्पा 2 ने रचा इतिहास, अल्लू अर्जुन ने इंट्रोड्यूस किया 700 करोड़ क्लब, बॉलीवुड में ये रिकॉर्ड बनाने वाली बनी पहली फिल्म!


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *