Virat Kohli-Rohit Sharma Video: भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच चुकी है. टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ खुशी से उछल पड़े. अब सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और जीत के हीरो विराट कोहली का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंचने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा का ब्रोमांस देखने लायक था. इसके अलावा अन्य खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया.
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने एक-दूसरे को लगाया गले
ऑस्ट्रेलिया के लिए 49वां ओवर ग्लेन मैक्सवेल करने आए. उस समय भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल क्रीज पर थे. ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर केएल राहुल ने लंबा छक्का लगा दिया. इसके बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों के अलावा सपोर्ट स्टाफ की खुशी देखने लायक थी. रोहित शर्मा और विराट कोहली गले से लग गए. दोनों भारतीय दिग्गजों को गले लगना फैंस को खूब पसंद आ रहा है. लिहाजा, सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा और विराट कोहली का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
बताते चलें कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 49.3 ओवर में 264 रनों पर सिमट गई. इस तरह भारत के सामने 265 रनों का टारगेट था. भारत ने 48.1 ओवर में 6 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया. भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 45 रनों का योगदान दिया. जबकि केएल राहुल 42 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन एलिस और एडम जंपा ने 2-2 विकेट लिए. बेन डाउरिस और कूपर कॉनोलली को 1-1 कामयाबी मिली.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: ‘आप खिलाड़ियों के नंबर्स की बात करते हैं, लेकिन…’, गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा का यूं किया बचाव
Source link