Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 19 फरवरी से आगाज होगा. भारत का पहला मैच बांग्लादेश से है. इसके बाद टीम इंडिया का पाकिस्तान से सामना होगा. आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी की लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर अहम जानकारी शेयर की है. आईसीसी ने यह भी बताया कि टूर्नामेंट के सभी मैच टीवी पर लाइव कैसे देखे जा सकेंगे. उसने भारत और पाकिस्तान के साथ-साथ दूसरे देशों को ब्रॉडकास्टर की जानकारी भी शेयर की है.
टीम इंडिया के फैंस चैंपियंस ट्रॉफी की लाइव स्ट्रीमिंग जियोस्टार (हॉट स्टार) ऐप पर देख सकेंगे. टूर्नामेंट के सभी मैच इस पर लाइव दिखाए जाएंगे. भारत में अगर फैंस टीवी पर मैच देखना चाहते हैं तो इसका लाइव प्रसारण स्टार और नेटवर्क 18 चैनल पर किया जाएगा. भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया इससे पहले 20 फरवरी से बांग्लादेश से भिड़ेगी.
कई भाषाओं में सुनी जा सकेगी कमेंट्री –
आईसीसी ने यह भी बताया कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट को 16 फीड पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. खास बात यह है कि इसमें कई भारतीय भाषाएं शामिल है. चैंपियंस ट्रॉफी की लाइव कमेंट्री नौ अलग-अलग भाषाओं सुनी जा सकेगी. इसमें अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, हरियाणवी, बंगाली, भोजपुरी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ शामिल हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के सभी मैच दोपहर 2.30 बजे से शुरू होंगे.
चैंपियंस ट्रॉफी का लाइव प्रसारण विवरण (टीवी और डिजिटल) –
- भारत: जियोस्टार (जियो हॉटस्टार) पर लाइव स्ट्रीमिंग, स्टार और नेटवर्क 18 टीवी चैनल
- पाकिस्तान: पीटीवी और टेन स्पोर्ट्स,माइको और तमाशा ऐप
- यूएई: क्रिकलाइफ मैक्स और क्रिकलाइफ मैक्स2, स्टारजप्ले
- यूके: स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट, स्काई स्पोर्ट्स मेन इवेंट, स्काई स्पोर्ट्स एक्शन, स्काईगो, नाउ और स्काई स्पोर्ट्स ऐप
- यूएसए और कनाडा: विलोटीवी, क्रिकबज ऐप द्वारा विलो पर स्ट्रीमिंग
- ऑस्ट्रेलिया: प्राइम वीडियो
- न्यूजीलैंड: स्काई स्पोर्ट एनजेड, नाउ और स्काईगो ऐप
- दक्षिण अफ्रीका और उप-सहारा क्षेत्र: सुपरस्पोर्ट और सुपरस्पोर्ट ऐप
- अफगानिस्तान: एटीएन
- श्रीलंका: महाराजा टीवी (लीनियर पर टीवी1), सिरासा
यह भी पढ़ें : MI W vs DC W WPL 2025: मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला, प्लेइंग इलेवन में इन्हें मिल सकती है जगह
Source link