कभी बैंक खाता था खाली और सिर पर कर्ज, आज बना ली करोड़ों की प्रॉप्रटी, पहचाना ?

कभी बैंक खाता था खाली और सिर पर कर्ज, आज बना ली करोड़ों की प्रॉप्रटी, पहचाना ?

मध्य प्रदेश के ग्वालियरल में पैदा हुए शरद केलकर ने एक छोटे शहर मुंबई नगरी में कामयाबी तक का सफर काफी संघर्षों के साथ पूरा किया है. मार्केटिंग से एमबीए करने वाले शरद केलकर का मन एक्टिंग में ही बसा था तो उन्होंने यहीं आगे बढ़ने का फैसला किया. शरद केलकर ने अपने करियर की शुरुआत टीवी के छोटे पर्दे से की.

शरद केलकर ने दूरदर्शन के सीरियल ‘आक्रोश’ के जरिए एक्टिंग करियर शुरू किया. इसके बाद उन्होंने वो ‘भाभी’, ‘रात होने को है’, ‘सीआईडी’ और ‘उतरन’ समेत दर्जनभर टीवी सीरियल्स में दमदार किरदार निभाकर घर-घर तक अपनी पहचान बनाई.

शरद केलकर ने दूरदर्शन के सीरियल ‘आक्रोश’ के जरिए एक्टिंग करियर शुरू किया. इसके बाद उन्होंने वो ‘भाभी’, ‘रात होने को है’, ‘सीआईडी’ और ‘उतरन’ समेत दर्जनभर टीवी सीरियल्स में दमदार किरदार निभाकर घर-घर तक अपनी पहचान बनाई.

साल 2004 में वो फिल्म ‘हलचल’ में एक कैमियो रोल के साथ बड़े पर्दे तक अपनी पहुंच बनाने में कामयाब हुए. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग के साथ डबिंग में भी काम करना शुरू कर दिया.

साल 2004 में वो फिल्म ‘हलचल’ में एक कैमियो रोल के साथ बड़े पर्दे तक अपनी पहुंच बनाने में कामयाब हुए. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग के साथ डबिंग में भी काम करना शुरू कर दिया.

इसके बाद उन्होंने ‘तान्हाजी’, ‘द फैमिली मैन’, ‘लक्ष्मी’ जैसी फिल्मों और वेब सीरीज के जरिए अपनी दमदार एक्टिंग को भी साबित किया.

इसके बाद उन्होंने ‘तान्हाजी’, ‘द फैमिली मैन’, ‘लक्ष्मी’ जैसी फिल्मों और वेब सीरीज के जरिए अपनी दमदार एक्टिंग को भी साबित किया.

बहुत कम लोग जानते होंगे कि  शरद केलकर बचपन में हकलाते थे. दरअसल वो बचपन से ही स्पीच डिसऑर्डर से परेशान थे लेकिन शरद ने ना सिर्फ इसपर काबू पाया बल्कि अपनी आवाज के जरिए बॉलीवुड में दमदार अंदाज में महारत भी हासिल की.

बहुत कम लोग जानते होंगे कि शरद केलकर बचपन में हकलाते थे. दरअसल वो बचपन से ही स्पीच डिसऑर्डर से परेशान थे लेकिन शरद ने ना सिर्फ इसपर काबू पाया बल्कि अपनी आवाज के जरिए बॉलीवुड में दमदार अंदाज में महारत भी हासिल की.

शरद ने अपने परेशानी एक बार खुद बताई थी. उन्होंने कहा कि मैं हकलाता था. इस वजह एक्टिंग मेरे लिए बहुद बड़ी बात थी. हकलाने की वजह से मेरा रिजेक्शन होता रहता था. शरद केलकर आज हर फिल्म और प्रोजेक्ट के लिए अच्छी खासी फीस चार्ज करते हैं.

शरद ने अपने परेशानी एक बार खुद बताई थी. उन्होंने कहा कि मैं हकलाता था. इस वजह एक्टिंग मेरे लिए बहुद बड़ी बात थी. हकलाने की वजह से मेरा रिजेक्शन होता रहता था. शरद केलकर आज हर फिल्म और प्रोजेक्ट के लिए अच्छी खासी फीस चार्ज करते हैं.

लेकिन एक वक्त था जब उनका बैंक अकाउंट बिल्कुल खाली हो चुका था और उनके सिर पर कर्ज का बोझ भी चढ़ गया था. लेकिन आज के दौर में कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ सत्तर से अस्सी करोड़ रुपये के बीच है. साथ ही वो कई लग्जरी गाड़ियों और मुंबई में शानदार घर के मालिक भी हैं.

लेकिन एक वक्त था जब उनका बैंक अकाउंट बिल्कुल खाली हो चुका था और उनके सिर पर कर्ज का बोझ भी चढ़ गया था. लेकिन आज के दौर में कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ सत्तर से अस्सी करोड़ रुपये के बीच है. साथ ही वो कई लग्जरी गाड़ियों और मुंबई में शानदार घर के मालिक भी हैं.

Published at : 05 Oct 2024 06:21 PM (IST)

बॉलीवुड फोटो गैलरी

बॉलीवुड वेब स्टोरीज


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *