गुजरात को रौंदकर पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंची दिल्ली, भारत की स्टार ओपनर ने मचाई तबाही

गुजरात को रौंदकर पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंची दिल्ली, भारत की स्टार ओपनर ने मचाई तबाही

WPL 2025 DC vs GG Full Highlights: दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से हरा दिया है. दिल्ली ने यह मुकाबला 29 गेंद शेष रहते जीत लिया है, जिसने उसे WPL 2025 की पॉइंट्स टेबल (WPL 2025 Points Table) के टॉप पर पहुंचा दिया है. इस भिड़ंत में गुजरात ने पहले खेलते हुए 127 रन बनाए थे, जिसे दिल्ली की टीम ने केवल 4 विकेट खो कर हासिल कर लिया है. दिल्ली की जीत में सबसे बड़ा योगदान जेस जोनासन और शेफाली वर्मा का रहा, जिनके बीच 74 रनों की बेहद महत्वपूर्ण साझेदारी हुई थी.

दिल्ली ने गुजरात को रौंदा

इस भिड़ंत में गुजरात जायंट्स ने पहले बैटिंग की, लेकिन टीम के पहले पांच में से 4 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. 60 रन के स्कोर तक गुजरात की टीम ने 6 विकेट गंवा दिए थे. इस बीच तनुजा कंवर और भारती फूलमाली के बीच 51 रनों की पार्टनरशिप ने यूपी को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. भारती ने नाबाद 40 रन बनाए, डिएंड्रा डॉटिन ने 26 रन और तनुजा कंवर ने 16 रनों का योगदान दिया.

जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग केवल 3 रन बनाकर आउट हो गईं. उसके बाद जेस जोनासन और भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करने वाली शेफाली वर्मा के बीच हुई 74 रनों की साझेदारी ने दिल्ली की जीत बहुत हद तक सुनिश्चित कर दी थी. जोनासन ने नाबाद 61 रन बनाए, वहीं शेफाली ने 44 रनों की पारी खेली. जेमिमा रोड्रीगेस और एनाबेल सदरलैंड जल्दी आउट हो गईं, लेकिन अंत में मैरिजेन कैप ने चौका लगाकर दिल्ली की जीत सुनिश्चित की.

WPL 2025 पॉइंट्स टेबल के टॉप पर दिल्ली

इस मुकाबले से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने चार मैचों में 2 जीत दर्ज की थीं और वह पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर थी. मगर गुजरात के खिलाफ बड़ी जीत से दिल्ली 6 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई है. वहीं दूसरे स्थान पर RCB के अभी 4 अंक हैं. अभी तीसरे और चौथे स्थान पर मौजूद मुंबई और यूपी के भी चार-चार अंक हैं. वहीं गुजरात टेबल में सबसे निचले स्थान पर है.

  • दिल्ली कैपिटल्स – 6 अंक (-0.223)
  • RCB – 4 अंक (+0.619)
  • मुंबई इंडियंस – 4 अंक (+0.610)
  • यूपी वॉरियर्स – 4 अंक (+0.167)
  • गुजरात जायंट्स – 2 अंक (-0.974)

यह भी पढ़ें:

ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका मैच रद्द होने से इंग्लैंड की लगी लौटरी! अफगानिस्तान का भी फायदा? समझें पूरा गणित


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *