Ajay Devgn Box Office: एक्टर अजय देवगन की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई करती हैं. उनकी ज्यादातर फिल्में 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली लेती हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि एक समय ऐसा भी था जब अजय देवगन ने एक साल में 7-8 फिल्में की थीं और लगभग सभी फ्लॉप हो गई थीं. उनकी फ्लॉप फिल्मों की वजह से करोड़ों का नुकसान हुआ था.
जब अजय ने की एक साल में 8 फिल्में
अजय ने सबसे पहले साल 1993 में 8 फिल्में की थीं. इन 8 फिल्मों में से सिर्फ एक फिल्म ही चली थी. सभी फिल्मों ने मिलाकर कुल 15.20 करोड़ की कमाई की थी. उनकी जो एक फिल्म चली थी वो थी करिश्मा कपूर के साथ. फिल्म का नाम था शक्तिमान. वहीं इसमें से दिव्य शक्ति बस डिस्ट्रिब्यूटर्स का पैसा ही निकाल पाई थी.
बुरा था फिल्मों का हाल
उन्होंने दिव्य शक्ति, प्लेटफॉर्म, संग्राम, शक्तिमान, दिल है बेताब, एक ही रास्ता, बेदर्दी और धनवान की थी. कोई मोई के मुताबिक, उनकी फिल्म बेदर्दी ने सिर्फ 1.1 करोड़ की कमाई की थी और बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. धनवान ने 0.5 करोड़ की कमाई की थी. प्लेटफॉर्म ने 1 करोड़ कमाए थे. एक ही रास्ता ने 3 करोड़, दिल है बेताब ने 1 करोड़, संग्राम ने 4.2 करोड़ कमाए थे.
वहीं साल 1999 में अजय देवगन ने 7 फिल्में की थी. इन 7 फिल्मों में से उन्होंने सिर्फ एक ही हिट फिल्म दी थी, जिसका नाम था हम दिल दे चुके सनम. इस फिल्म में वो पैरलल लीड रोल में थे. इसके अलावा उनकी होगी प्यार की जीत एवरेज रही थी.
1999 में उनकी दिल क्या करे, कच्चे धागे, होगी प्यार की जीत, हम दिल दे चुके सनम, हिंदुस्तान की कसम, Gair, Thakshak रिलीज हुई थी.
जब रिलीज हुईं 8 फिल्में और नहीं हुई एक भी हिट
इसके बाद 2005 में भी अजय देवगन की 8 फिल्में रिलीज हुई थीं. इस साल भी उनकी एक भी फिल्म हिट नहीं हुई. बस अपहरण और काल एवरेज रही थीं. बाकी मैं ऐसा ही हूं, शिखर, Tango Charlie, जमीर, ब्लैकमेल, इंसान फ्लॉप रही थीं. इससे पहले 2004 में आई उनकी रेनकोट और युवा भी फ्लॉप थी.
वहीं 2003 में भी उन्होंने 7 फिल्में की थी और सिर्फ एक ही हिट फिल्म थी. फिल्म थी भूत. इसके अलावा फिल्मों ने पैसा कमाने के लिए बहुत स्ट्रगल किया था और कुछ फिल्म एवरेज रहीं. 2003 में उनकी भूत, कयामत, चोरी चोरी, गंगाजल, परवाना, जमीन और L.O.C कारगिल की थी.
ये भी पढ़ें- नास्तिक हैं अनुराग कश्यप, अपना धर्म अलग बनाया, राम मंदिर के उद्घाटन को बताया था ‘विज्ञापन’