Intra Squad Match, Virat Kohli: पर्थ टेस्ट से पहले भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है. भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का खराब फॉर्म बदस्तूर जारी है. इस वक्त भारतीय टीम पर्थ में 3 दिवसीय इंट्रा-स्क्वॉड मैच खेल रही है. पहले दिन विराट कोहली महज 15 रन बनाकर चलते बने. इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली बुरी तरह फ्लॉप रहे थे. वहीं, अब इंट्रा स्क्वॉड मैच में विराट कोहली का फ्लॉप होना पर्थ टेस्ट से पहले शुभ संकेत नहीं हैं. इस इंट्रा स्क्वॉड मैच में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ओपनर के तौर पर उतरे.
विराट कोहली का खराब फॉर्म जारी…
क्रिकइंफो के मुताबिक, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ओपनिंग करने उतरे. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ केएल राहुल ने ओपनर की भूमिका निभाई थी. अब इंट्रा स्क्वॉड मैच में केएल राहुल ओपनिंग करने उतरे, लेकिन कलाई पर गेंद लगने के बाद पूरे दिन बल्लेबाजी के लिए वापस नहीं आए. हालांकि, इसके बाद जब केएल राहुल बल्लेबाजी करने उतरे तो 30 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने कई अच्छे शॉट लगाए. इससे पहले विराट कोहली के चोटिल होने की खबर सामने आई थी, लेकिन वह इंट्रा स्क्वॉड मैच में बल्लेबाजी करने उतरे. इसके बाद साफ हो गया कि विराट कोहली की चोट गंभीर नहीं थी.
यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल चमके
विराट कोहली और केएल राहुल के अलावा अन्य बल्लेबाजों की बात करें तो यशस्वी जायसवाल शानदार फॉर्म में नजर आए. यशस्वी जायसवाल ने 58 रन नॉटआउट बनाए. उन्होंने अपनी पारी में कई शानदार शॉट लगाए. इसके अलावा शुभमन गिल 42 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन विराट कोहली का सस्ते में आउट होना भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए अच्छी खबर नहीं है. बताते चलें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 22 नवंबर से खेला जाएगा. दोनों टीमें पर्थ के मैदान पर आमने-सामने होंगी.
ये भी पढ़ें-