Virat Kohli Steve Smith Video: विराट कोहली और स्टीव स्मिथ, पिछले 15 साल में क्रिकेट के दिग्गज बनकर उभरे हैं. हाल ही में जब भारत-ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच हुआ तो विराट और स्मिथ के बीच दोस्ताना व्यवहार देखा गया. मगर एक समय था जब दोनों एक-दूसरे के कट्टर प्रतिद्वंदी हुआ करते थे. पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे साल गुजरने के साथ दोनों की दोस्ती बढ़ी है?
विराट के इशारे पर हुआ था विवाद
वह साल 2016 का समय था जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रही थी. पहला टी20 मैच एडिलेड में खेला गया था, जिसमें स्टीव स्मिथ 21 रन बनाकर आउट हो गए थे. रवींद्र जडेजा की गेंद पर विराट कोहली ने स्टीव स्मिथ का कैच पकड़ा था. विराट ने उनका कैच पकड़ने के बाद हाथ से इशारा किया, जिस पर जमकर विवाद हुआ था. स्मिथ ने उस विवादित इशारे पर कहा था कि विराट को ऐसा करने की कोई आवश्यकता नहीं थी. विराट द्वारा किया गया इशारा संकेत कर रहा था कि वो मैच के दौरान स्मिथ द्वारा बार-बार स्लेजिंग करने से खुश नहीं थे.
Smith & Kohli, from fights to friendships pic.twitter.com/J41eZFpjRi
— flick (@onlykohly) March 5, 2025
विराट-स्मिथ की दोस्ती
बीते मंगलवार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल मैच हुआ. इस भिड़ंत में कंगारू टीम ने पहले खेलते हुए 264 रन बनाए थे, जवाब में भारत ने 4 विकेट शेष रहते इस मैच को जीतकर फाइनल में प्रवेश किया था. इस मैच के बाद विराट और स्मिथ का दोस्ताना अंदाज देखने को मिला. दोनों ने एक-दूसरे को गले भी लगाया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर की गई थीं. बता दें कि इस सेमीफाइनल मैच के बाद स्टीव स्मिथ ने अपने वनडे करियर को विराम दे दिया है. वो वनडे क्रिकेट से रिटायर हो गए हैं, लेकिन टी20 और टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे.
Source link