टाइगर श्रॉफ ने हेयर स्टाइलिस्ट के साथ मनाया बर्थडे, केक काटते हुए वीडियो वायरल

टाइगर श्रॉफ ने हेयर स्टाइलिस्ट के साथ मनाया बर्थडे, केक काटते हुए वीडियो वायरल

Tiger Shroff Birthday Celebration: एक्टर टाइगर श्रॉफ 2 मार्च को 35वें जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक्टर का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वो अपनी टीम के बीच केक काट रहे हैं. टाइगर श्रॉफ के हेयर स्टाइलिस्ट अमित यशवंत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया.

इस वीडियो में एक्टर केक काटते और उनकी पूरी टीम उन्हें बधाई देती नजर आई. अमित ने शेयर किए गए वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे भाई.” वीडियो में टाइगर केक काटकर खुद खाते और टीम के साथ हंसी-मजाक करते कैमरे में कैद हुए.

टाइगर श्रॉफ एक्शन में परफेक्ट होने के साथ ही बेहतरीन डांसर भी हैं. उनकी करियर पर नजर डालें तो उन्हें साजिद नाडियाडवाला ने ‘हीरोपंती’ के साथ लॉन्च किया था. फिल्म में टाइगर के साथ कृति सेनन मुख्य भूमिका में थीं.  पहली फिल्म में ही उनकी डांसिंग स्किल और एक्टिंग को सराहा गया. हालांकि, लुक्स की वजह से वो ट्रोल भी हुए.


हीरोपंती के बाद टाइगर ‘वॉर’, ‘छोटे मियां बड़े मियां’, ‘बागी’, ‘बागी 2’, ‘बागी 3’, ‘मुन्ना माइकल’, ‘गणपत’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’, ‘हीरोपंती 2’ जैसी फिल्मों में नजर आए. टाइगर जल्द ही एक्शन से भरपूर ‘बागी’ की फ्रैंचाइजी ‘बागी 4’ में नजर आएंगे. फिल्म में टाइगर के साथ संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू अहम भूमिका में नजर आएंगे.

ए. हर्षा के निर्देशन में बनी ‘बागी 4’ इस साल 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म का निर्माण किया है. इस फिल्म के साथ पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं.

‘बागी 4’ के अलावा टाइगर के पास ‘हाउसफुल 5’ भी है, जिसमें उनके साथ एक्टर अक्षय कुमार भी अहम रोल में हैं.

ये भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद पहली बार साथ दिखे सिद्धार्थ-कियारा, एयरपोर्ट पर वाइफ का हाथ थामकर संभालते दिखे एक्टर


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *