‘छावा’ ने रिलीज के 17वें दिन कितना किया कलेक्शन?
छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज की वीरता की कहानी दिखाने वाली फिल्म ‘छावा’ दर्शकों के दिलों को भा गई है. 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट रही है. साल 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन चुकी ‘छावा’ का क्रेज रिलीज के तीसरे हफ्ते में पहुंचने के बाद भी दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. हैरानी की बात ये है कि ये फिल्म पहले दिन से लेकर अब तक डबल डिजिट में कमाई कर रही है. इसी के साथ ‘छावा’ ने पहाड़ जैसा कलेक्शन कर लिया है. तीसरे वीकेंड पर तो फिल्म नोटो से नहा गई है. इन सबके बीच ‘छावा’ की अब तक की कमाई की बात करें तो सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक
‘छावा’ ने रिलीज के पहले दिन 31 करोड़ से ओपनिंग की थी.
- इसके बाद पहले हफ्ते में फिल्म ने 219.25 करोड़ का कारोबार किया.
- दूसरे हफ्ते में ‘छावा’ की कमाई 180.25 करोड़ रुपये रही.
- फिर 15वें दिन फिल्म ने 13 करोड़ का कलेक्शन किया.
- 16वें दिन ‘छावा’ ने 22 करोड़ की कमाई की.
- वहीं अब फिल्म की रिलीज के 17वें दिन यानी तीसरे रविवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘छावा’ ने रिलीज के 17वें दिन 25 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘छावा’ की 17 दिनों की कुल कमाई अब 459.50 करोड़ रुपये हो गई है.
‘छावा’ ने 17वें दिन तोड़ा सभी फिल्मों का रिकॉर्ड
‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर तूफान बन चुकी है और इसी के साथ ये झमाझम कमाई कर रही है. 17वें दिन तो इस फिल्म ने कमाल कर दिया और क्या पुष्पा 2 और बाहुबली 2 सभी फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़कर ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. 17वें दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में ये हैं
- छावा ने 17वें दिन 25 करोड़ का किया कलेक्शन
- पुष्पा 2 ने 17वें दिन 20 करोड़ की कमाई की थी
- बाहुबली 2 ने 17वें दिन 17.75 करोड़ का कारोबार किया था
- स्त्री 2 ने 17वें दिन 16.5 करोड़ कमाए थे.
- गदर 2 ने 17वें दिन 16.1 करोड़ का कलेक्शन किया था.
- दंगल ने 17वें दिन 13.68 करोड़ की कमाई की थी.
- एनिमल ने 17वें दिन 13.5 करोड़ का कारोबार किया था.
‘छावा’ अब 500 करोड़ से भी रह गई इंचभर दूर
‘छावा’ चीता की रफ्तार से कमाई कर रही है और इसने 17 दिनों ने 460 करोड़ के करीब कलेक्शन कर लिया है. इसी के साथ ये फिल्म 500 करोड़ी बनने से इंचभर दूर रह गई है. फिल्म की कमाई की रफ्तार को देखते हुए लग रहा है कि तीसरे हफ्ते में ‘छावा’ ये आंकड़ा भी पार कर लेगी.
ये भी पढ़ें:-लगातार 200 करोड़ की 8 फिल्में देने वाला अकेला स्टार, न तो ये Rajinikanth न ही Shah Rukh Khan
Source link