दमदार एक्टिंग के बावजूद बॉलीवुड के ‘किंग’ नहीं बन पाए गोविंदा, शत्रुघ्न और राजेश खन्ना

दमदार एक्टिंग के बावजूद बॉलीवुड के ‘किंग’ नहीं बन पाए गोविंदा, शत्रुघ्न और राजेश खन्ना


King Of Bollywood: किसी ने सही कहा है “वक्त रेत की ढेर है, कितना भी पकड़ो वो फिसल ही जाएगा” या “वक्त कभी पलटकर नहीं आता” सच्चाई तो इन दोनों पंक्तियों में ही है. लेटलतीफी या सेट पर देरी से पहुंचने की वजह से फिल्म जगत के कई दिग्गज सितारों की रोशनी फीकी पड़ गई. इस लिस्ट में ‘बाबू मोशाय’ राजेश खन्ना, शत्रुघ्न सिन्हा के साथ डांसिंग स्टार गोविंदा का नाम भी शामिल है.

बता दें कि ‘आनंद’ फिल्म के लीड एक्टर राजेश खन्ना एक्टिंग में जितने सशक्त थे, उतने ही वह समय की इज्जत करने में पीछे रहते थे. अभिनेता का हर एक स्टाइल उनके प्रशंसकों को उनका मुरीद कर देता था. मगर वक्त को वक्त ही पसंद था बेवक्त नहीं. इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार इस पद पर काफी कड़ी मेहनत के बाद पहुंचे थे. लेक‍िन, एक वक्त ऐसा भी आया जब वह सेट पर काफी लेट से पहुंचने लगे और उनके करियर का पतन शुरू हो गया.

करते थे ये गलती

समय की मार खाने वाले सितारों की लिस्ट में बिहारी बाबू और दमखम के साथ पर्दे पर उतरने वाले एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा का नाम भी शामिल है. बिहारी बाबू फिल्म सेट पर अक्सर समय निकल जाने के बाद पहुंचते थे और फिर एक समय ऐसा भी आया, जब फिल्में उनके हाथों से निकलने लगीं.

‘हीरो नंबर वन’ गोविंदा के डांस के आज भी बड़ी संख्या में दीवाने हैं. मस्त अंदाज, कमाल के डांसर गोविंदा के करियर का सूरज भी उनकी लापरवाही की वजह से अस्त हो गया. कहा जाता है कि गोविंदा शुरुआत में टाइम के एकदम पंक्चुअल थे और हर काम समय से करते थे. मगर तेजी से मिल रही सफलता के साथ उनका करियर एक अलग मोड़ पर आ गया, जहां सफलता की रोशनी कतई नहीं थी. 90 के दशक में उन्होंने कई शानदार कहानी वाली फिल्में अपने दर्शकों को दी है.

ये भी पढ़ें: Maharashtra Assembly Election 2024: अक्षय कुमार ने मुंबई में डाला वोट, कहा- सभी लोग आएं और अपने मत का इस्तेमाल करें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *