रेव स्पोर्ट्ज की एक रिपोर्ट अनुसार आशीष नेहरा को तेज गेंदबाज उमरान मलिक और मोहम्मद शमी के साथ बात करते देखा गया है. शमी आईपीएल 2023 के बाद इस लीग में नहीं खेले हैं, दूसरी ओर उमरान मलिक आईपीएल 2024 में केवल एक मैच खेल पाए, उसके बाद चोट की वजह से उन्हें बाकी का सीजन मिस करना पड़ा था. बता दें कि गुजरात की रिटेंशन लिस्ट में एक भी तेज गेंदबाज मौजूद नहीं है, इसलिए यह समझना मुश्किल काम नहीं कि इस टीम को पेस अटैक की बहुत ज्यादा जरूरत है.
मोहम्मद शमी के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो अब तक उन्होंने 110 मैचों में 127 विकेट लिए हैं. दूसरी ओर उमरान मलिक अब तक 26 आईपीएल मैचों में 27 विकेट ले चुके हैं. उन्हें 150 किमी प्रतिघंटा से अधिक रफ्तार से गेंदबाजी के लिए काफी लोकप्रियता मिली है. पिछले सीजन की बात करें तो गुजरात की टीम में मोहित शर्मा, उमेश यादव, जोशुआ लिटिल और कार्तिक त्यागी समेत कई कई नामी और प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज थे, लेकिन आगामी सीजन के लिए GT ने उनमें से किसी को रिटेन नहीं किया है.
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पूर्व सभी 10 टीमों ने कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया था. यदि केवल पेस गेंदबाज और तेज बॉलिंग करने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ियों को मिलाकर देखा जाए तो 46 में से ऐसे 12 प्लेयर्स को रिटेन किया गया है. इनमें जसप्रीत बुमराह और मयंक यादव से लेकर हार्दिक पांड्या और नितीश रेड्डी का नाम भी शामिल है, जिन्हें टीम तेज गेंदबाजी विकल्प के तौर पर इस्तेमाल कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें:
24 महीने बाद आई केएल राहुल को टीम इंडिया की याद, IPL 2025 से पहले कर दिया बड़ा दावा