ना आलिया ना ही अनुष्का शर्मा, वरुण धवन ने एक्ट्रेस को बताया बेस्ट को-स्टार

ना आलिया ना ही अनुष्का शर्मा, वरुण धवन ने एक्ट्रेस को बताया बेस्ट को-स्टार

Varun Dhwan Best Co-Actress: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने अपने अब तक के करियर में कई एक्ट्रेसेस संग काम किया है. वरुण ने जहां आलिया भट्ट संग कई हिट फिल्में दी हैं को वे अनुष्का शर्मा, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान संग भी फिल्में कर चुकी हैं लेकिन इन सभी अभिनेत्रियों में से वरुण किसी को भी अपनी बेस्ट को स्टार नहीं मानते. दरअसल एक्टर ने साउथ की एक एक्ट्रेस को अपनी बेस्ट को-स्टार बताया है. चलिए जानते हैं आखिर ये कौन हैं?

वरुण-सामंथा ‘सिटाडेल हनी बनी’ की सक्सेस पार्टी में हुए थे शामिल
बता दें कि वरुण धवन ने साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु को अपनी “बेस्ट को-स्टार !” बताया है. इस जोडी ने ‘सिटाडेल: हनी बन्नी’ में एक साथ काम किया है. ये सीरीज 7 नवंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी और इसे काफी पॉजिटिव रिव्यू मिला है. वरुण धवन और सामंथा का शो प्रियंका चोपड़ा की अमेरिकी सीरीज सिटाडेल का स्पिन-ऑफ है.

वहीं ‘सिटाडेल: हनी बनी’ की सक्सेस का जश्न मनाने के लिए, मेकर्स ने 28 नवंबर को एक ग्रैंड पार्टी होस्ट की थी. जश्न में शामिल होने के बाद, सामंथा ने पार्टी की इनसाइड झलक भी दिखाई. एक्ट्रेस द्वारा अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की गई तस्वीर में वरुण और सामंथा को राइटर सीता आर. मेनन और निर्देशक राज और डीके के साथ पोज़ देते हुए देखा जा सकता है. इसके साथ ही पूरी टीम के साथ एक ग्रुप फोटो भी थी.

 


वरुण ने सामंथा को बताया बेस्ट को-स्टार
तस्वीरें शेयर करते हुए सामंथा ने कैप्शन में लिखा, ”सबसे प्यारे लोगों के साथ बिताई एक खूबसूरत शाम, मेरा दिल ग्रेटिट्यूड से भर गया.” वहीं सामंथा की इन तस्वीरों पर रिएक्शन देते हुए वरुण ने कमेंट में लिखा, “ बेस्ट को-स्टार एवर.”

बता दे कि सिटाडेल हनी बनी की सक्सेस बैश में वरुण धवन और समांथा के अलावा वामिका गब्बी, करण जौहर, निमरत कौर, मृणाल ठाकुर सहित कई बॉलीवुड सितारे शामिल हुए थे. फिलहाल इस बैश की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. 

ये भी पढ़ें:-Citadel Honey Bunny की सक्सेस पार्टी में उमड़ा बॉलीवुड, ब्लिंगी बेज टॉप के साथ ब्लैक ट्राउजर में सामंथा ने लूटी लाइमलाइट

 


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *