Jaideep Ahlawat On Nepotism: जयदीप अहलावत की सीरीज पाताल लोक का सीजन 2 हाल ही में रिलीज हुआ है. इस सीरीज में जयदीप एक पुलिस वाले के किरदार में नजर आए हैं. जयदीप ने एक बार फिर अपनी एक्टिंग से लोगों को दीवाना बना दिया है. पाताल लोक 2 के बाद से जयदीप सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. वो सीरीज का खूब प्रमोशन भी कर रहे हैं. हाल ही में एक पॉडकास्ट में जयदीप ने नेपोटिज्म को लेकर बात की है. उन्होंने आलिया भट्ट का सपोर्ट किया है. उनका ये स्टेटमेंट सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है.
जयदीप ने एएनआई संग पॉडकास्ट में नेपोटिज्म से लेकर साउथ इंडियन फिल्मों तक कई चीजों को लेकर बात की. उन्होंने हर सवाल का इस तरह से जवाब दिया है कि हर कोई इंप्रेस हो रहा है.
आलिया भट्ट का किया सपोर्ट
जयदीप से जब स्ट्रगल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- ‘संघर्ष हर कोई करता है, कौन नहीं करता है संघर्ष. संघर्ष हर कोई करता है जीवन में, इंडस्ट्री थोड़ा ग्लैमरस वर्ल्ड है तो हमारे स्ट्रगल को थोड़ा ज्यादा तवज्जो दी जाती है.’ जब जयदीप से पूछा गया कि कुछ लोग हैं इंडस्ट्री में उन्हें आपसे आसानी से आने का रास्ता मिला. क्या वो भी स्ट्रगल करते हैं. इस बर जयदीप ने कहा- उनका किसी और तरह का संघर्ष होगा. एक सिंपल बात करता हूं आलिया आई वो इतनी कमाल की एक्ट्रेस है. उसे कैसा लगता होगा सारा दिन अगर वो कमेंट्स पढ़ती रहेगी ए नेपो किड, नेपो किड.
जयदीप ने आगे कहा- उसकी गलती है क्या वो महेश भट्ट के घर में पैदा हुई है. उसकी क्या गलती है. जो बच्चा 4 साल से सिर्फ फिल्मों की बातें देख रहा हो करता आ रहा हो.
बता दें जयदीप और आलिया भट्ट ने साथ में फिल्म राजी में काम किया था. ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म में आलिया को सब सिखाने वाले जयदीप ही थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी.
ये भी पढ़ें: शाहिद कपूर ने क्यों कम उम्र में शुरू कर दिया था कमाना? ‘देवा’ एक्टर ने किया खुलासा, बोले- ‘मैं अपनी लाइफ बर्बाद…’
Source link