न्यूजीलैंड के 2 विकेट गिरे तो चर्चा में आया कुदरत का निजाम, पाक के लिए बांग्लादेश की जीत जरूरी

न्यूजीलैंड के 2 विकेट गिरे तो चर्चा में आया कुदरत का निजाम, पाक के लिए बांग्लादेश की जीत जरूरी

Bangladesh vs New Zealand, Pakistan Semi Final Chances: पूरे पाकिस्तान की नजरें इस समय बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले पर हैं. बांग्लादेश ने इस मैच में पहले खेलने के बाद 50 ओवर में 236 रन बनाए हैं. इसके बाद न्यूजीलैंड ने सिर्फ 15 रनों पर दो विकेट गंवा दिए. कीवी टीम की खराब शुरुआत के बाद एक बार फिर कुदरत का निजाम चर्चा में आ गया है. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान की उम्मीदें अब बांग्लादेश पर टिकी हैं. वैसे तो भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंच पाना बेहद मुश्किल है, लेकिन अगर बांग्लादेश की टीम आज न्यूजीलैंड को हरा देती है तो फिर पाक टीम की उम्मीदें कायम रहेंगी. 

पाकिस्तान टीम अब तभी सेमीफाइनल में पहुंच पाएगी, जब न्यूजीलैंड आज बांग्लादेश से हारे और फिर भारत भी कीवी टीम को हरा दे. ऐसा होना तो काफी मुश्किल लग रहा है, लेकिन क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है. वहीं अगर आज न्यूजीलैंड की टीम जीत जाती है तो फिर बांग्लादेश और पाकिस्तान दोनों 2025 चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो जाएंगे. 

पाकिस्तान के लिए अब ऐसा है ताजा समीकरण

भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंच पाना बेहद मुश्किल है, क्योंकि अब यह टीम दूसरी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर है. वैसे पाकिस्तान के लिए यह कोई नई बात भी नहीं है. हर आईसीसी टूर्नामेंट में उनका यही हाल रहता है. खैर, बात करतें हैं पाकिस्तान के ताजा समीकरण की. पाकिस्तान टीम अब तभी सेमीफाइनल में पहुंच पाएगी, जब न्यूजीलैंड आज बांग्लादेश से हारे और फिर भारत भी कीवी टीम को हरा दे. ऐसा होना तो काफी मुश्किल लग रहा है, लेकिन क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है. 


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *