पहले अंबानी, अब LSG के मालिक ने भी इंग्लैंड में खरीदी टीम; इतने करोड़ रुपये डाले खर्च

पहले अंबानी, अब LSG के मालिक ने भी इंग्लैंड में खरीदी टीम; इतने करोड़ रुपये डाले खर्च

LSG Owner Sanjeev Goenka Buys Manchester Originals: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मालिक संजीव गोयनका ने द हंड्रेड लीग में मैंचेस्टर ऑरिजिनल्स टीम में हिस्सेदारी खरीद ली है. इससे पहले गोयनका ने लंदन स्पीरिट (London Spirit) पर 292 मिलियन पाउंड्स तक की बोली लगाई थी, लेकिन अंत में लंदन की टीम को गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) और उनके साथियों ने खरीद लिया था. बताया जा रहा है कि मैंचेस्टर ऑरिजिनल्स का वैल्यूएशन करीब 116 मिलियन पाउंड्स यानी भारतीय मुद्रा में करीब 1,253 करोड़ रुपये के बराबर है.

संजीव गोयनका के RPSG ग्रुप के पास अब मैंचेस्टर ऑरिजिनल्स की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है. फिलहाल टीम का बाकी 51 प्रतिशत मालिकाना हक लंकाशायर क्रिकेट क्लब के पास है. लंकाशायर की ओर से पहले भी बयान आ चुका है कि वे अपने 51 प्रतिशत शेयर्स में से कुछ हिस्सेदारी बेचने को तैयार हैं. हालांकि इसके लिए शर्त रखी गई कि कीमत इतनी होनी चाहिए जिससे लंकाशायर अपना बैंक ऋण चुकाने में सक्षम हो जाए.

क्या संजीव गोयनका करेंगे ज्यादा पैसे खर्च?

लंकाशायर क्रिकेट क्लब ने अभी तक ऐसा कोई बयान जारी नहीं किया है कि IPL टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका, मैंचेस्टर ऑरिजिनल्स में अधिक हिस्सेदारी खरीदेंगे या नहीं. मगर ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक लंकाशायर क्रिकेट क्लब कुल 70 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने को तैयार है. फिलहाल 49 प्रतिशत हिस्सेदारी संजीव गोयनका के पास है, यानी मैंचेस्टर ऑरिजिनल्स की अभी 21 प्रतिशत हिस्सेदारी मार्केट में खरीदने के लिए उपलब्ध है.

इतने में खरीदी थी लखनऊ सुपर जायंट्स

RPSG ग्रुप के मालिक संजीव गोयनका ने साल 2021 में लखनऊ सुपर जायंट्स फ्रैंचाइजी को खरीदने के लिए 7,090 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी. उससे अगले ही साल उन्होंने SA20 लीग में डरबन की टीम को भी खरीद लिया था. आपको याद दिला दें कि इससे पहले मुंबई इंडियंस फ्रैंचाइजी का मालिक अंबानी परिवार द हंड्रेड लीग में ओवल इन्विंसिबल्स टीम को खरीद चुका है.

यह भी पढ़ें:

इन 5 भारतीय बल्लेबाजों ने एक पारी में जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के, रोहित शर्मा किस नंबर पर हैं?


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *