पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, फखर जमां टूर्नामेंट से बाहर, रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, फखर जमां टूर्नामेंट से बाहर, रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

Fakhar Zaman Injury: चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का आगाज अच्छा नहीं रहा. पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. वहीं, अब पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, पाकिस्तान के ओपनर फखर जमां टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फखर जमां चैंपियंस ट्रॉफी के बाकी बचे मैचों में खेल नहीं पाएंगे.

भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका

इससे पहले गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ फखर जमां चोट का शिकार हो गए थे. पाकिस्तानी ओपनर को चोट फील्डिंग के दौरान लगी थी. बहरहाल, अब भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले फखर जमां का बाहर होना पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. पाकिस्तान के A Sports के मुताबिक, फखर जमां टूर्नामेंट के आगामी मैचों में नजर नहीं आएंगे. इसके अलावा वह पाकिस्तानी टीम के साथ दुबई नहीं जाएंगे. दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला दुबई में 23 फरवरी को खेला जाएगा.

ओपनिंग के बजाय नंबर-4 पर उतरे फखर जमां

वहीं, इस चोट के बाद फखर जमां ओपनिंग करने नहीं आए. वह नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन रन बनाने के लिए जूझते रहे. नतीजतन, फखर जमां 41 गेंदों पर 24 रन बनाकर पवैलियन लौट गए.

अब चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का शेड्यूल क्या है?

बहरहाल, अब पाकिस्तान का अगला मुकाबला भारत के खिलाफ है. भारत और पाकिस्तान की टीमें 23 फरवरी को दुबई में आमने-सामने होंगी. इसके बाद पाकिस्तान अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा. पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला 27 फरवरी को खेला जाएगा. दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. अब भारत के खिलाफ पाकिस्तान की टीम के सामने करो या मरो जैसे हालात हैं. लिहाजा, मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम भारत को हराकर टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदों को कायम रखना चाहेगी.

ये भी पढ़ें-

IND vs PAK: भारत के खिलाफ मुकाबले से बाहर हुआ पाकिस्तान का यह दिग्गज बैटर! सामने आई बड़ी जानकारी

अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी हारा तो रोहित शर्मा का क्या होगा? भारतीय कप्तान के भविष्य पर पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *