‘पुष्पा 2’ ने 4 भाषाओं में की थी जितनी कमाई, ‘छावा’ ने आधे महीने में पार किया उसे

‘पुष्पा 2’ ने 4 भाषाओं में की थी जितनी कमाई, ‘छावा’ ने आधे महीने में पार किया उसे

Chhaava Box Office Collection Day 16: विक्की कौशल की फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा रखी है. 14 फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्म के बाद कई छोटी-छोटी फिल्में रिलीज हुईं लेकिन उनका असर विक्की की फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर बिल्कुल भी नहीं पड़ा. फिल्म अपनी चाल से बढ़ती जा रही है.

छावा का आज बॉक्स ऑफिस पर 16वां दिन हैं और आज फिल्म अपने थर्ड सैटरडे में है. इसका असर फिल्म की कमाई में साफ-साफ दिख रहा है. फिल्म की कमाई में बाकी के दिनों की अपेक्षा और तेजी आई है. फिल्म के आज के कलेक्शन से जुड़े शुरुआती आंकड़े भी सामने आए हैं, तो चलिए जानते हैं फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.

छावा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

विक्की कौशल की छावा ने 15 दिनों में ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, 424.76 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है. तो वहीं आज सैक्निल्क के मुताबिक, 4:10 बजे तक फिल्म ने 7 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं. नीचे टेबल में आप फिल्म की हर दिन की कमाई अलग-अलग देख सकते हैं. हालांकि, फिल्म के टोटल कलेक्शन से जुड़े आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.





















दिनकमाई (करोड़ रुपये में)
पहला दिन33.1
दूसरा दिन39.3
तीसरा दिन49.03
चौथा दिन24.1
पांचवां दिन25.75
छठवां दिन32.4
सातवां दिन21.60
आठवां दिन24.03
नौवां दिन44.10
दसवां दिन41.1
ग्यारहवां दिन19.10
बारहवां दिन19.23
तेरहवां दिन25.02
चौदहवां दिन13.60
पंद्रहवा दिन13.30
सोलहवां दिन8.11
टोटल432.87

पुष्पा 2 के लाइफटाइम साउथ लैंग्वेज कलेक्शन से ज्यादा कमा चुकी है छावा

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने देश भर में भले ही 1234.1 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया हो, लेकिन फिल्म की इस बंपर कमाई के पीछे हिंदी भाषी दर्शक थे. क्योंकि सिर्फ हिंदी में फिल्म ने 812.14 करोड़ रुपये कमाए थे.

पुष्पा 2 ने तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम मिलाकर सिर्फ 421.96 करोड़ रुपये की कमाई की थी. छावा ने पुष्पा 2 के इस कलेक्शन को पाने में सिर्फ 15 दिन का समय लिया और 424.76 करोड़ कमाते हुए इसे पछाड़ दिया. अब फिल्म 450 करोड़ की तरफ बढ़ रही है.

छावा की स्टारकास्ट और बजट

छावा में छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज के किरदार में विक्की कौशल और उनकी पत्नी के किरदार में रश्मिका मंदाना दिखी हैं. औरंगजेब बनकर अक्षय खन्ना ने धांसू कमबैक किया है, तो वहीं विनीत कुमार सिंह और आशुतोष राणा फिल्म में अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं. 130 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है.

और पढ़ें: ‘मोहब्बतें’-‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ की याद दिलाता है इब्राहिम-खुशी की ‘नादानियां’ का ट्रेलर

 


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *