Sunil Gavaskar Lashes Out Gautam Gambhir And Suryakumar Yadav: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टी20 में कन्कशन सब्स्टीट्यूट को लेकर खूब विवाद हुआ था. हार के बाद इंग्लैंड ने इसे लेकर काफी बवाल किया. अब एक बार फिर यह विवाद गरमा गया है. भारत के लीजेंड सुनील गावस्कर का इस मामले पर रिएक्शन आया है. गावस्कर का मानना है कि हर्षित राणा और शिवम दुबे में लाइक टू लाइक जैसा कुछ नहीं है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि शिवम दुबे को कुछ हुआ ही नहीं था.
टेलीग्राफ में लिखे अपने कॉलम में सुनील गावस्कर ने कहा, “पुणे में खेले गए चौथे टी20 में शिवम दुबे की हेलमेट पर गेंद लगी थी, लेकिन वह इसके बाद भी अंत तक खेलते रहे थे. इससे साफ है कि उन्हें कन्कशन हुआ ही नहीं था. इस वजह से कन्कशन सब्स्टीट्यूट की इजाजत देना ही गलत था. वह बैटिंग कर चुके थे. अब उनका सब्स्टीट्यूट सिर्फ फील्डिंग कर सकता था, गेंदबाजी नहीं कर सकता था.”
टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 10 हजार रन बनाने वाले इस दिग्गज ने आगे कहा, “शिवम दुबे और हर्षित राणा के बीच लाइक टू लाइक जैसा कुछ नहीं है. मजाक में कोई यह जरूर कह सकता है कि उनकी लंबाई एक जैसी है. इंग्लैंड के पास नाराज होने का हर कारण है. भारतीय टीम को अपनी जीत कलंकित करने की जरूरत नहीं है.”
जानें क्या है पूरा मामला?
चौथे टी20 में भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे के सिर पर गेंद लग गई थी, जिसके कारण वह मैच में फील्डिंग करने नहीं आ सके थे. नियमों के अनुसार भारत ने उनकी जगह हर्षित राणा को टीम में शामिल किया. इंग्लैंड की टीम और केविन पीटरसन ने इस फैसले पर नाराजगी जताई और इसे भारत का ‘रणनीतिक कदम’ बताया.
केविन पीटरसन का मानना था कि भारत ने कनकशन सब्स्टीट्यूट के नियमों का फायदा उठाया. उन्होंने कहा कि दुबे की जगह राणा को शामिल करना ‘लाइक-टू-लाइक’ रिप्लेसमेंट नहीं था, बल्कि इससे भारत को गेंदबाजी में अतिरिक्त विकल्प मिल गया. हार के बाद इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने भी इस पर नाराजगी जाहिर की थी और कहा था कि यह लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट नहीं था.
Source link