बटलर ने अचानक छोड़ी कप्तानी, चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ये 3 प्लेयर बन सकते हैं इंग्लैंड के कप्तान

बटलर ने अचानक छोड़ी कप्तानी, चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ये 3 प्लेयर बन सकते हैं इंग्लैंड के कप्तान

Jos Buttler Resigns Captaincy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने के बाद इंग्लैंड को और बड़ा झटका लगा है. जोस बटलर ने कप्तानी छोड़ दी है. वो चैंपियंस ट्रॉफी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में आखिरी बार इंग्लैंड टीम की कप्तानी करते दिखेंगे. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से यह जानकारी दी है. इंग्लैंड पिछले 3 ICC टूर्नामेंट्स में सबसे फिसड्डी टीमों में शामिल रहा है. अब सवाल है कि बटलर की जगह इंग्लैंड का नया कप्तान कौन बन सकता है? यहां आइए जानते हैं उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जो इंग्लैंड के नए कप्तान बन सकते हैं।

1. हैरी ब्रूक

इंग्लैंड टीम के उभरते हुए स्टार हैरी ब्रूक टीम के अगले कप्तान हो सकते हैं. उनकी हालिया फॉर्म ज्यादा अच्छी नहीं रही है और वो चैंपियंस ट्रॉफी में भी कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं. मगर इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2024 की वनडे सीरीज में उन्होंने 78 के बढ़िया औसत से 312 रन बनाए थे. उनके पास टीम को लीड करने की काबिलियत है और अकेले दम पर टीम को विजय तक ले जाने का दम रखते हैं.

2. जो रूट

जो रूट इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान रह चुके हैं, लेकिन अब तक उन्हें व्हाइट बॉल टीम की कप्तानी नहीं सौंपी गई है. अनुभव के आधार पर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) 2027 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए रूट के हाथों में टीम की कमान सौंप सकती है. रूट अभी बढ़िया फॉर्म में भी हैं और इंग्लैंड टीम की किस्मत पलटने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं.

3. बेन डकेट

बेन डकेट पिछले कुछ समय में इंग्लैंडके टॉप बल्लेबाजों में से एक साबित हुए हैं. उनकी फॉर्म लाजवाब रही है और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी रनों की बारिश कर रहे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 165 रन की पारी खेल इतिहास रचा था. डकेट अभी टीम के उपकप्तान भी हैं. वहीं काउंटी क्रिकेट और द हंड्रेड लीग में कप्तानी के अनुभव को देखते हुए डकेट को कप्तानी सौंपा जाना कोई चौंकाने वाला फैसला नहीं होगा.

यह भी पढ़ें:

जोस बटलर ने किया इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ने का एलान, चैंपियंस ट्रॉफी में ख़राब प्रदर्शन के बाद लिया फैसला


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *