BPL 2025 Foreign Players Not Paid Yet: बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 30 दिसंबर से होने जा रही है. जिसमें सात टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस नए सीजन की शुरुआत से पहले बीपीएल 2024 से जुड़ा एक बड़ा विवाद सामने आया है. जिसमें बीपीएल पर आरोप लगाया गया है कि विदेशी खिलाड़ियों का मेहनताना यानी उनकी सैलरी का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है. जिसके लिए कई विदेशी खिलाड़ियों ने इसके लिए वर्ल्ड क्रिकेट एसोसिएशन (WCA) में अर्जी लगाई है.
बीपीएल 2025 सीजन की शुरुआत से पहले वर्ल्ड क्रिकेटर्स एसोसिएशन ने बीपीएल प्रबंधन को पत्र लिखकर 15 विदेशी खिलाड़ियों के लंबित भुगतान का तुरंत निपटान करने का आग्रह किया है. खिलाड़ियों की ओर से भुगतान में देरी और कुछ मामलों में भुगतान न किए जाने की शिकायतें मिली हैं, जिनकी कुल राशि करीब 3.5 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 2.9 करोड़ रुपये) है.
क्रिकबज की रिपोर्ट में एक सूत्र ने बताया कि इन खिलाड़ियों का बकाया भुगतान पिछले सीजन की एक फ्रेंचाइजी के पास है, जो इस साल बीपीएल में हिस्सा नहीं ले रही है. माना जा रहा है कि यह टीम कॉमिला विक्टोरियंस, चटोग्राम चैलेंजर्स या दुर्दंतो ढाका में से एक है, जिसने पिछले सीजन में हिस्सा लिया था, लेकिन इस सीजन में मौजूद नहीं रहेगी. अकेले इस फ्रेंचाइजी पर करीब 1 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 84 लाख रुपये) बकाया है.
डब्ल्यूसीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम मोफैट ने इस मुद्दे पर अपनी चिंता जताई है. उन्होंने कहा, “बीपीएल के पिछले सीजन से ही कई खिलाड़ियों ने भुगतान में देरी और भुगतान न होने की शिकायत की है. यह समस्या केवल बीपीएल में ही नहीं, बल्कि व्यापक क्रिकेट जगत में भी देखी जाती है और हम खेल के नेतृत्व से आग्रह करते हैं कि इसे जल्द से जल्द हल किया जाए.”
बीपीएल गवर्निंग काउंसिल के सदस्य सचिव नजमुल आबेदीन ने कहा कि विदेशी खिलाड़ियों का लंबित भुगतान उनकी प्राथमिकता है और इस मुद्दे को सुलझाने के लिए काम चल रहा है. नजमुल के अनुसार, बीपीएल के सीईओ व्यक्तिगत रूप से इस मामले को देख रहे हैं और जल्द ही उचित जवाब देंगे.
यह भी पढ़ें:
अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं गया तो PCB के साथ ही ICC की डुबेगी लुटिया! होगा बड़ा नुकसान