Aamir Khan On Taking Joint Therapy With Daughter Ira: आमिर खान बॉलीलुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर हैं और उन्हें मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है. आमिर खान ने अपने अब तक के करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है. हालांकि प्रोफेशनल लाइफ में बेहद सक्सेसफुल अभिनेता की पर्सनल लाइफ इतना आसान नहीं रही है. आमिर न केवल दो तलाक से गुजर चुके हैं, बल्कि उनकी बेटी इरा के साथ भी उनके रिश्ते अच्छे नहीं रहे हैं. हाल ही में आमिर ने खुलासा किया कि वह और इरा जॉइंट थेरेपी ले रहे हैं
बेटी इरा खान संग ज्वाइंट थेरेपी ले रहे आमिर खान
आमिर खान हाल ही में नेटफ्लिक्स इंडिया के यूट्यूब चैनल पर अपनी बेटी इरा खान और डॉ. विवेक मूर्ति के साथ बातचीत के लिए पहुंचे थे. अभिनेता ने भारत में फैले मिसकंसेप्शन के बारे में बात की कि थेरेपी लेने का मतलब ‘मानसिक समस्याएं’ होना है. आमिर के मुताबिक, इससे लोगों को लगा कि उन्हें इस बात को छिपाने की जरूरत है कि वे थेरेपी ले रहे हैं.
आमिर ने थेरेपी के बारे में अपना विश्वास जाहिर करते खुलासा किया कि यह उनके लिए बहुत मददगार रही है. आमिर ने कहा,”थेरेपी बहुत मददगार है. मुझे लगता है कि उसने (इरा ने) मुझे उस रास्ते पर धकेल दिया. मैं स्ट्रॉन्गली किसी को भी थेरेपी की सिफारिश करूंगा, जिसे इसकी जरूरत महसूस होगी? यह मेरे लिए मददगार रही है, वास्तव में, इरा और मैंने ज्वाइंटली थेरेपी भी शुरू कर दी है हम दोनों अपने रिश्ते को बेहतर बनाने और सालों से चले आ रहे मुद्दों पर काम करने के लिए एक थेरेपिस्ट के पास जाते हैं.”
इरा भी थेरेपी पर अपने पिता के दृष्टिकोण से सहमत थी. उन्होंने आगे कहा कि अपने माता-पिता के साथ एक मजबूत बॉन्ड डेवलेप करने पर काम करना बहुत अहम है.
बच्चों की जिंदगी से गैरमौजूद रहने पर आमिर ने अफसोस जाहिर किया था
वहीं रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट “चैप्टर 2” पर एक बातचीत में, आमिर खान ने अपने बच्चों की लाइफ से गैरमौजूद रहने पर अपना अफसोस जाहिर किया था. उन्होंने खुलासा किया था कि इसी वजह से उन्हें फिल्म उद्योग छोड़ने का फैसला लेना पड़ा था.
आमिर ने बताया था कि महामारी ने उन्हें अपनी प्रायोरिटी पर एक कठोर पॉइंट ऑफ व्यू दिया है. उन्होंने खुलासा किया कि अपने करियर पर ज्यादा ध्यान देने के वजह से वे अपने तीन बच्चों – इरा, जुनैद और आज़ाद – की लाइफ के अहम पलो को जी नहीं पाए.
बच्चों को लेकर आमिर ने क्या कहा था?
अपनी गैरमौजूदगी के दौरान अपने बच्चों द्वारा झेले गए संघर्षों को याद करते हुए आमिर ने गहरा अफसोस जाहिर किया था. उन्होंने शेयर किया था, ”इरा उस वक्त डिप्रेशन से जूझ रही थीं, अब वह काफी बेहतर हैं. लेकिन तब उसे मेरी जरूरत थी. जुनैद अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं. उसने अपना जीवन मेरे बिना जीया है. और अब शायद वो अपनी जिंदगी का बड़ा कदम अपने करियर की तरफ उठा रहे हैं. अगर मैं इस वक्त उनके साथ नहीं हूं तो फिर बात ही क्या है?’ आजाद अब 9 साल के हैं. अगले 3 सालों में वह टीनएज हो जाएगे. उनका बचपन वापस नहीं आएगा.”
बता दें कि इरा और जुनैद आमिर खान और उनकी एक्स पत्नी रीना दत्ता के बच्चे है. 2002 में आमिर और इरा का तलाक हो गया था. वहीं आमिर की दूसरी एक्स पत्नी किरण राव से उनका एक बेटा आज़ाद राव खान है. आमिर और किरण ने जुलाई में अलग होने की घोषणा की थी.
ये भी पढ़ें- Badshah Concert: बादशाह ने झुककर जोड़े हाथ फिर हानिया आमिर को लगाया गले, पाक एक्ट्रेस बोलीं- हीरो है