बेन डकेट ने तोड़ा चैंपियंस ट्रॉफी का 21 साल पुराना रिकॉर्ड, सचिन और गांगुली छूटे काफी पीछे

बेन डकेट ने तोड़ा चैंपियंस ट्रॉफी का 21 साल पुराना रिकॉर्ड, सचिन और गांगुली छूटे काफी पीछे

AUS vs ENG Champions Trophy 2025: बेन डकेट ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की धमाकेदार शुरुआत की है. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 165 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया. उन्होंने सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली जैसे दिग्गजों को काफी पीछे छोड़कर चैंपियंस ट्रॉफी का 21 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट ने 143 गेंदों में 165 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और 17 चौके जड़े. ये चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास की सबसे बड़ी पारी बन गई है. उन्होंने 21 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है.

बेन डकेट ने रचा इतिहास, बनाया चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर

डकेट ने चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया. इससे पहले ये रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नेथन एस्टल के नाम था. उन्होंने अमेरिका के खिलाफ सन 2004 में 145 रनों की पारी खेली थी. इस लिस्ट में सौरव गांगुली चौथे और सचिन तेंदुलकर पांचवे नंबर पर हैं. 

गांगुली ने सन 2000 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 141 और सचिन ने 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 141 रन बनाए थे. 

चैंपियंस ट्रॉफी की 5 सबसे बड़ी पारियां 

  • बेन डकेट (इंग्लैंड), 165 बनाम ऑस्ट्रेलिया – 22 फरवरी 2025
  • नैथन एस्टल (न्यूजीलैंड), 145* बनाम अमेरिका – 10 सितम्बर 2004
  • एंड्रू फ्लावर (ज़िम्बाब्वे), 145 बनाम भारत – 14 सितम्बर 2002
  • सौरव गांगुली (भारत), 141* बनाम साउथ अफ्रीका – 13 अक्टूबर 2000
  • सचिन तेंदुलकर (भारत), 141 बनाम ऑस्ट्रेलिया – 28 अक्टूबर 1998

इंग्लैंड ने बनाया 351 का विशाल स्कोर

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 351 का विशाल स्कोर खड़ा किया. बेन डकेट के आलावा जो रुट ने 68 रनों की अच्छी पारी खेली. 


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *