Sabyasachi Mukherjee Show: सब्यसाची मुखर्जी इंडिया के सबसे बड़े फैशन डिजाइनर में से एक हैं. उनका अंदाज और एथनिक स्टाइल कमाल का होता है. हाल ही में उन्होंने 25 एनिवर्सरी शो होस्ट किया. इस दौरान दीपिका पादुकोण ने रैंप वॉक किया. मां बनने के बाद ये दीपिका पादुकोण की पहली रैंप वॉक है.
दीपिका के अलावा आलिया भट्ट, बिपाशा बसु, सोनम कपूर, शरवरी वाघ जैसी एक्ट्रेस भी इस इवेंट का हिस्सा रहीं. सभी को ब्लैक कलर के आउटफिट में देखा गया. एक्ट्रेसेस ने अपनी अदाओं से कहर ढाया.
साड़ी में आलिया की अदाएं
आलिया भट्ट की बात करें तो वो साटन की ब्लैक साड़ी पहने दिखीं. उन्होंने प्लेन ब्लैक साड़ी के साथ हैवी स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया था. इसी के साथ उन्होंने लॉन्ग ईयररिंग्स और हेयरबन बनाया. उन्होंने ब्लैक बिंदी से लुक कंप्लीट किया. आलिया ने मिनिमल मेकअप लिया. पूरे लुक में वो स्टनिंग लगीं.
सोनम कपूर का वेस्टर्न अंदाज
वहीं सोनम कपूर की बात करें तो वो वेस्टर्न लुक में नजर आईं. उन्होंने अपने लुक को ब्लैक वनपीस और फर जैकेट से कंप्लीट किया. इसी के साथ उन्होंने हाई हील्स पहनी और हैवी चोकर नेकलेस वियर किया. सोनम बेहद किलर लग रही थीं. वहीं शोभिता धुलिपाला को टाइगर प्रिंट ड्रेस में देखा गया. शॉर्ट हेयर और सोबर लुक में शोभिता काफी सुंदर लग रही थीं.
बिपाशा बसु की बात करें तो वो ब्लैक बॉर्डर साड़ी में नजर आईं. उन्होंने इस लुक को फुल स्लीव ब्लाउज और हाई बन के साथ कंप्लीट किया. वहीं शरवरी वाघ को ब्लैक नेट साड़ी में देखा गया. इसके साथ उन्होंने ब्लेजर स्टाइल ब्लाउज मैच किया. लॉन्ग ईयररिंग्स और मिनिमल मेकअप में शरवरी गॉर्जियस लगीं. वहीं अनन्या पांडे को बैलून टॉप और ब्लैक स्टॉकिंग्स और हाई हील्स में देखा गया.
Source link