Champions Trophy 2025 IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को दुबई में मैच खेला जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए अहम है. टीम इंडिया जीत के साथ सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लेगी. जबकि पाकिस्तान हारी तो वह टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच जाएगी. भारत की जीत के लिए फैंस ने देश के कई हिस्सों में पूजा और प्रार्थना की है.
टीम इंडिया के फैंस बड़े मुकाबलों से पहले जीत के लिए पूजा करते हैं. अब भारत का पाकिस्तान से मुकाबला होगा. इससे पहले उत्तर प्रदेश के वाराणसी में फैंस ने हवन और पूजा की. इसका वीडियो भी सामने आया है. भारतीय टीम की फैन फॉलइंग हर उम्र के लोगों में है. बच्चों ने भी टीम इंडिया की जीत की दुआ मांगी है. एएनआई ने एक्स हैंडल पर फैंस का एक वीडियो भी शेयर किया है.
टीम इंडिया का अब तक ऐसा रहा है रिकॉर्ड –
भारत का आईसीसी वनडे टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान के खिलाफ अभी तक शानदार रिकॉर्ड रहा है. टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे टूर्नामेंट्स में अभी तक कुल 13 मैच खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 10 मैचों में जीत दर्ज की है. टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में भी दमदार प्रदर्शन किया है.
भारत-पाकिस्तान के इन खिलाड़ियों पर होगी नजर –
टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा पर सभी की नजर होगी. कोहली का बल्ला काफी समय से नहीं चला है. फैंस को कोहली से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. दूसरी ओर पाकिस्तान को बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान से अपेक्षा होगा. बाबर पाकिस्तान के सबसे मशहूर खिलाड़ी हैं.
#WATCH | Uttar Pradesh: Cricket fans in Varanasi perform havan for Team India’s victory as they face Pakistan today in the #ICCChampionsTrophy.#INDvsPAK pic.twitter.com/Of1XdM7b7A
— ANI (@ANI) February 23, 2025
यह भी पढ़ें : IND vs PAK Playing 11: पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया करेगी बदलाव? प्लेइंग इलेवन में इनकी जगह पक्की
Source link