India vs South Africa 2nd T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है. यह मैच रविवार को गकेबेहरा के सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में आयोजित होगा. टीम इंडिया इसके लिए पहुंच चुकी है. दक्षिण अफ्रीका को सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. अब उसके लिए दूसरा मैच भी चुनौतीपूर्ण हो सकता है. अगर मैच की बात करें तो मैच के दौरान बारिश की बहुत ही कम संभावना है.
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच रविवार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. मैच के दौरान आसमान में हल्के बादल आ सकते हैं. लेकिन बारिश की संभावना बहुत ही कम है. मौसम भी ठंडा होगा. मौसम विभाग के मुताबिक दिन का औसत तापमान 16 से 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. हालांकि मैच का इस पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा.
टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में क्या होगा बदलाव –
भारत ने पहला टी20 मैच दमदार अंदाज में जीता है. लिहाजा दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में किसी तरह की बदलाव की गुंजाइश नहीं है. ओपनर अभिषेक शर्मा पहले मैच में कुछ खास नहीं कर पाए थे. वे महज 7 रन बनाकर आउट हो गए थे. हालांकि उन्हें फिर भी संजू सैमसन के साथ ओपनिंग का मौका मिल सकता है. सैमसन ने शतक लगाया था. उन्होंने 50 गेंदों में 107 रन बनाए थे.
पिच के साथ मैदान का कैसा रहा है रिकॉर्ड –
सेंट जॉर्जिया की पिच की बात करें तो यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. वन क्रिकेट की एक खबर के मुताबिक पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है. बाउंस भी मिल सकता है. यहां अभी तक 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इस दौरान पहले बैटिंग करने वाली टीम ने दो मैच जीते हैं. वहीं दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम ने भी दो मैच जीते हैं.
यह भी पढ़ें : IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी पर बड़ा अपडेट, हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार नहीं PCB, जानें BCCI ने ICC से क्या कहा