भारत-पाकिस्तान महामुकाबले की तय हो गई जगह, जानें कहां खेला जाएगा मैच

भारत-पाकिस्तान महामुकाबले की तय हो गई जगह, जानें कहां खेला जाएगा मैच

India vs Pakistan Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के हाइब्रिड मॉडल के लिए जगह तय हो गई है. इसकी बस आधिकारिक घोषणा बाकी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को इसकी जानकारी दे दी है. पीसीबी ने टीम इंडिया के मैचों के लिए यूएई को चुना है. उसके पास श्रीलंका और यूएई का विकल्प था. ये दोनों ही देश पाकिस्तान से नजदीक हैं. लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक यूएई के नाम पर मुहर लग गई है. 

क्रिकबज की एक खबर के मुताबिक पीसीबी ने यूएई में दिलचस्प दिखाई है. उसने आईसीसी को ऑफीशियली इसकी जानकारी दे दी है. पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन शेख मुबारक अल नाहयान के साथ मीटिंग की. इस मीटिंग के बाद यूएई के नाम पर मुहर लगी है. हालांकि इसको लेकर आईसीसी ने अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

कब और कहां खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला –

टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच मैच 23 फरवरी को खेला जा सकता है. यह मुकाबला दुबई में आयोजित हो सकता है. दुबई का स्टेडियम उसके दूसरे स्टेडियम के मुकाबले काफी बड़ा है. लिहाजा इसी मैदान पर मैच होने की ज्यादा संभावना है. 

यूएई के पास दुबई के साथ-साथ दो और विकल्प –

यूएई में कुल तीन स्टेडियम हैं. लेकिन इसमें सबसे चर्चित स्टेडियम दुबई का रहा है. यहां काफी मैच हुए हैं. दुबई के साथ-साथ अबू धाबी और शारजाह का भी विकल्प है. लेकिन दुबई का स्टेडियम साइज के मामले में इन दोनों से बड़ा है. लिहाजा दुबई का नाम लगभग तय है. ईसीबी और पीसीबी की मीटिंग के बाद टीम इंडिया और पाकिस्तान के मैच को लेकर चर्चा बढ़ जाएगी.

यह भी पढ़ें : INDW vs WIW: पहले बैटिंग में चलाया जादू, फिर गेंदबाजी में बरपाया कहर; भारत ने वेस्टइंडीज को 211 रनों से रौंदा


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *