मंडे को बॉक्स ऑफिस पर फुस्स हुई ‘द साबरमती रिपोर्ट’, चंद करोड़ कमाने में छूटे पसीने

मंडे को बॉक्स ऑफिस पर फुस्स हुई ‘द साबरमती रिपोर्ट’, चंद करोड़ कमाने में छूटे पसीने


The Sabarmati Report Box Office Collection Day 4: विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का काफी बज बना हुआ था. इस फिल्म की रिलीज के बाद पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहित तमाम बड़े नेताओं ने इसकी तारीफ की लेकिन इस फिल्म को दर्शकों से बेहद ठंडा रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने के लिए संघर्ष कर रही है. चलिए यहां जानते हैं  ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी मंडे को टिकट खिड़की पर कैसा परफॉर्म किया है?

‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने चौथे दिन कितनी की कमाई?
पॉलिटिकल थ्रिलर ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देश की सबसे बड़ी घटना गोधरा कांड पर बनी है. इस फिल्म का खूब प्रमोशन किया गया था. वहीं फिल्म के ट्रेलर ने भी काफी माहौल बना दिया था जिसके चलते फैंस भी इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फाइनली 15 नवंबर को ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी हालांकि ये फिल्म रिलीज के पहले ही दिन से दर्शकों के लिए तरसती हुई नजर आई. इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस काफी निराशाजनक है.

फिल्म की कमाई की बता करें तो ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने 1.25 करोड़ से खाता खोला था. दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 68 फीसदी की तेजी आई और इसने 2.1 करोड़ की कमाई की. तीसरे दिन फिल्म ने 42.86 फीसदी की तेजी के साथ 3 करोड़ रुपये कमाए. वहीं अब ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने रिलीज के चौथे दिन 1.10 करोड़ की कमाई की है.
  • इसी के साथ ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के चार दिनों का कुल कलेक्शन अब 7.45 करोड़ रुपये हो गया है.

‘द साबरमती रिपोर्ट’ की कमाई में तेजी आने की उम्मीद
‘द साबरमती रिपोर्ट’ की कमाई में वीकेंड पर उछाल देखा गया था. हालांकि मंडे को फिल्म के कलेक्शन में गिरावट आई. वैसे वीकडेज में कमाई का घटना आम बात है. वहीं मेकर्स को उम्मीद है कि ये फिल्म धीरे धीरे रफ्तार पकड़ लेती और दूसरे वीकेंड पर अच्छी कमाई करेगी. वैसे फिल्म के पास 5 दिसंबर तक कमाई करने का मौका है क्योंकि फिर सिनेमाघरों में अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड पुष्पा 2 रिलीज होगी. इस फिल्म का इतना बज है कि इसके आगे किसी और फिल्म का टिकना नामुमकिन लग रहा है. 

द साबरमती रिपोर्ट स्टार कास्ट
धीरज सरना द्वारा निर्देशित, साबरमती रिपोर्ट 27 फरवरी 2002 को गुजरात में साबरमती एक्सप्रेस से जुड़े दर्दनाक गोधरा कांड पर बनी है. फिल्म में विक्रांत मैसी, रिद्धी डोगरा और राशि खन्ना ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म कोएकता कपूर की बालाजी मोशन पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया है. 

ये भी पढ़ें:-Kanguva Box Office Collection Day 5: मंडे टेस्ट में बुरी तरह फेल हुई ‘कंगुवा’ , 350 करोड़ी फिल्म के लिए 100 करोड़ कमाना भी मुश्किल

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *