Arjun Kapoor Cryptic Post: अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. लंबे समय से दोनों साथ में नजर नहीं आए हैं. रिपोर्ट्स की माने तो इस कपल का ब्रेकअप हो चुका है. दोनों में से किसी ने एक-दूसरे के लिए बर्थडे पोस्ट शेयर नहीं किया. मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में अपना 51वां जन्मदिन मनाया है. मलाइका के बर्थडे पर अर्जुन ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है जो खूब वायरल हो रहा है.
अर्जुन हर साल मलाइका के बर्थडे पर खास पोस्ट शेयर करते थे मगर इस बार ऐसा नहीं हुआ है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर किया है जो खूब वायरल हो रहा है.
अर्जुन ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट
अर्जुन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक कोट शेयर किया है. जिसमें लिखा है- कभी मत भूलना तुम कौन हो- द लॉयन किंग. ये लाइन फिल्म द लॉयन किंग की है. जिसमें मुसाफा ये लाइन्स सिंबा को कहता है.
हाल ही में अर्जुन और मलाइका के बीच ब्रेकअप की अफवाहें सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहीं. छह साल से ज़्यादा समय तक डेट करने के बाद, ऐसा लग रहा था कि यह कपल एंड पर पहुंच गया है. फैंस इस पोस्ट को देखकर हैरान रह गए और सोचने लगे कि क्या यह उनकी इमोशनल स्टेट का साइन है.
अर्जुन और मलाइका के रिलेशनशिप के बारे में जब वो साथ में स्पॉट हुए थे तभी से खबरें आने लगी थीं. कुछ लोगों ने उन्हें उम्र के डिफरेंस की वजह से ट्रोल किया था तो कुछ ने उनका सपोर्ट किया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके अपना रिलेशनशिप कंफर्म किया था. उसके बाद से दोनों हमेशा पार्टी और डिनर में साथ में नजर आते थे. अब दोनों अलग हो चुके हैं मगर मलाइका के पिता के निधन के समय अर्जुन उनके साथ खड़े थे. उन्होंने मुश्किल समय में उनका साथ दिया.