चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऑस्ट्रेलियन टीम को बहुत बड़ा झटका लगा था. जब तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पर्सनल रीजन की वजह से टीम से अपना नाम वापस ले लिया था. अब उन्होंने खुद टूर्नामेंट में न खेलने की असली वजह बताई है.

‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक स्टार्क ने बताया कि कुछ निजी कारणों और एंकल प्रॉब्लम की वजह से वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे.

स्टार्क ने बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले श्रीलंका के खिलाफ पूरे टेस्ट सीरीज में उनके एंकल में दर्द था. जिसकी वजह से उन्होंने यह फैसला लिया.

इसी के साथ उन्होंने बताया कि आने वाले समय में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, वेस्टइंडीज टूर और आईपीएल क्रिकेट भी है.

लेकिन उनका मेन फोकस WTC फाइनल है, इससे पहले वह थोड़ा बहुत क्रिकेट खेलकर टेस्ट फाइनल के लिए एकदम तैयार रहना चाहते हैं.

मिचेल स्टार्क के अलावा ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस, तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और मिचेल मार्श भी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए थे.
Published at : 27 Feb 2025 12:10 PM (IST)
क्रिकेट फोटो गैलरी
क्रिकेट वेब स्टोरीज
Source link