Virat Kohli IND vs AUS Melbourne: विराट कोहली को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आयी है. कोहली का मेलबर्न एयरपोर्ट पर एक विवाद हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट मेलबर्न एयरपोर्ट पर मौजूद टीवी पत्रकारों पर भड़क गए. कोहली ने अनुरोध किया था कि तस्वीरें या वीडियो न ली जाए. लेकिन इसके बावजूद वीडियो बनाने को लेकर वे खफा हो गए. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में ही खेला जाना है.
दरअसल टीम इंडिया गुरुवार को ब्रिसबेन से मेलबर्न पहुंची. यहां एयरपोर्ट पर विदेशी मीडिया के कई पत्रकार मौजूद थे. ईटी की एक खबर के मुताबिक कोहली के साथ उनकी फैमिली भी मेलबर्न पहुंची है. यहां उन्होंने पत्रकारों से फोटो या वीडियो न लेने का अनुरोध किया था. लेकिन वे इस पर नहीं माने. कोहली इस बात से खफा हो गए और उन्होंने इस पर नाराजगी जताई. कोहली ने कहा, ”मैं अपने बच्चों के साथ प्राइवेसी चाहता हूं. आप मेरी बिना मर्जी के फिल्मिंग नहीं कर सकते हैं.”
कोहली फैमिली की प्राइवेसी का रखते हैं ध्यान –
विराट अपने परिवार को लेकर काफी सेंसिटिव रहते हैं. उन्होंने अपनी बेटी वामिका के जन्म के बाद भी सोशल मीडिया पोस्ट में प्राइवेसी का ध्यान रखने का आग्रह किया था. वे इस बात का कई बार जिक्र कर चुके हैं. विराट अपने परिवार को मीडिया से दूर रखना पसंद करते हैं.
Virat Kohli refuses to let them take pictures of his family, but the media argues that the airport is a public place#ViratKohli | #AUSvsIND0 pic.twitter.com/8EsGf9Nadt
— Avinash (@AVI__VK_18) December 19, 2024
यह भी पढ़ें : Virat Kohli: वाइफ अनुष्का के साथ भारत छोड़ने की प्लानिंग में हैं कोहली, हो गया कंफर्म! जानें कहां होगा नया घर
Source link