मेलबर्न में भारत की जीत कंफर्म? रिकॉर्ड आपको भी कर देगा खुश 

मेलबर्न में भारत की जीत कंफर्म? रिकॉर्ड आपको भी कर देगा खुश 

IND vs AUS MCG 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा टेस्ट मेलबर्न में खेला जाएगा. अब तक सीरीज में तीन मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें दोनों टीमों ने 1-1 जीत दर्ज की है. बाकी 1 टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ है. भारतीय टीम मेलबर्न में खेले जाने वाले सीरीज के चौथे टेस्ट को हर हाल में जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए उम्मीदें बरकरार रखना चाहेगी. 

मेलबर्न में टीम इंडिया की जीत लगभग कंफर्म दिख रही है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस मैदान पर भारतीय टीम का टेस्ट रिकॉर्ड काफी शानदार है. टीम इंडिया मेलबर्न में जीत हासिल कर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर सकती है. 

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टीम इंडिया ने पिछले 12 सालों में कोई टेस्ट नहीं गंवाया है. 2014 में इस मैदान पर खेला गया टेस्ट टीम इंडिया ने ड्रॉ पर खत्म किया था. फिर इसके बाद 2018 और 2020 में इस मैदान पर खेले गए टेस्ट में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी. 

अब तक ऐसी रही सीरीज 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट पर्थ में खेला गया. पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी. 

फिर सीरीज का दूसरा टेस्ट एडिलेड में खेला गया, जो पिंक बॉल टेस्ट था. टीम इंडिया को पिंक बॉल टेस्ट में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद सीरीज 1-1 से बराबर हो गई. 

इसके बाद दोनों टीमें तीसरे टेस्ट के लिए गाबा पहुंची. गाबा में बारिश ने काफी मुश्किलें पैदा कीं, जिसके चलते मुकाबले का नतीजा ड्रॉ पर निकला. गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद सीरीज 1-1 से बराबर हो गई. मेलबर्न में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट में जीत हासिल करने वाली टीम सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर लेगी. 

 

ये भी पढ़ें…

R Ashwin: ‘विराट कोहली होते कप्तान तो अश्विन को नहीं होने देते रिटायर…’, बॉर्डर पार से हुआ बड़ा दावा


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *