‘मैजिकल’ है खुशी-जुनैद की ‘लवयापा’, करण जौहर ने शेयर किया फिल्म का पहला रिव्यू

‘मैजिकल’ है खुशी-जुनैद की ‘लवयापा’, करण जौहर ने शेयर किया फिल्म का पहला रिव्यू

Loveyapa First Review Out: आमिर खान के बेटे जुनैद खान और दिवंगत सुपरस्टार श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर की फिल्म ‘लवयापा’ रिलीज होने वाली है.  इस अपकमिंग रोमांटिक-कॉमेडी के गाने और ट्रेलर ने पहले ही धमाल मचाया हुआ है और हर कोई इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. इन सबके बीच अब ‘लवयापा’ का फर्स्ट रिव्यू भी आ गया है. चलिए यहां जानते हैं ये फिल्म कैसी है?

करण जौहर ने लवयापा को बताया मैजिकल और एंटरटेनिंग
‘लवयापा’ का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है. वहीं बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर करण जौहर ने जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म का पहला रिव्यू शेयर किया है. करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म की जमकर तारीफ की बै. उन्होंने लवयापा को “बेहद एंटरटेनिंग” बताया और जुनैद और ख़ुशी की परफॉर्मेंस की भी काफी सराहना की. करण जौहर ने मेंशन किया कि वह इस फिल्म को फिर से देख सकते हैं और इसे “मैजिकल” कहा.

करण ने अपनी पोस्ट में लिखा है, “2025 की पहली लव स्टोरी की सक्सेस स्टोरी के लिए ड्रम रोल…लवयापा टेक और ऐप के प्रति जुनूनी जेन ज़ेड की एक लव स्टोरी के बारे में बताती है जो बेहद एंटरटेनिंग है सॉलिड पॉइंट्स प्रेजेंट करती है… इसे आप जेनुअनली फिल्मों में एक ग्रेट टाइम कहते हैं. !!!! आपको सभी किरदारों से प्यार हो जाएगा और आप मैजिक और मनमोहक लीड जुनैद खान और खुशी कापूर के दीवाने हो जाएंगे… मैं खुशी-खुशी फिल्म दोबारा देख सकता हूं और पेस, एनर्जी, ह्यूमर, इमोशन और सॉलिड स्टोरीटेलिंग लाने के लिए निर्देशक अद्वैत चंदन को सबसे ज्यादा क्रेडिट देता हूं.” करण ने फिल्म के लिए पूरी कास्ट को भी बधाई दी है.

 


करण के रिव्यू पर जाह्नवी कपूर ने किया रिएक्ट
करण जौहर के पोस्ट शेयर किए जाने के तुरंत बाद, ख़ुशी कपूर की बहन और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने इस पर अपना रिएक्शन दिया और कमेंट बॉक्स में रेड हार्ट वाले इमोजी पोस्ट किए. वहीं डायरेक्टर अद्वैत चंदन ने भी करण की बातों के लिए उनका ग्रेटिट्यूड किया.

लवयापा कब हो रही है रिलीज
बता दें कि ‘लवयापा’ लव, ड्रामा, कंफ्यूजन और इमोशन से भरी हुई फिल्म है. फैंटम स्टूडियोज और एजीएस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस इस फिल्म में जुनैद और खुशी के अलावा ग्रुशा कपूर, आशुतोष राणा, तन्विका पार्लिकर, किकू शारदा और कुंज आनंद जैसे कलाकार भी शामिल हैं. लवयापा 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिमेश रेशमिया की अपकमिंग फिल्म बदमाश रविकुमार से क्लैश करेगी.

ये भी पढ़ें:-Sky Force Box Office Collection Day 11: ‘देवा’ के आगे ‘स्काई फोर्स’ का निकला दम, दूसरे मंडे 2 करोड़ भी नहीं कमा पाई फिल्म, कैसे होगी हिट?


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *