यशस्वी जायसवाल आउट थे या नहीं? रिकी पोंटिंग के इस बयान से चौंक जाएंगे आप

यशस्वी जायसवाल आउट थे या नहीं? रिकी पोंटिंग के इस बयान से चौंक जाएंगे आप
[ad_1]

Yashasvi Jaiswal Snickometer Controversy: मेलबर्न टेस्ट, पांचवां दिन और तीसरा सेशन. किसने सोचा था कि चंद ओवरों में मैच का रुख ही पलट जाएगा. ऋषभ पंत का विकेट गिरने के बाद अन्य सभी बल्लेबाज अपना विकेट गंवाते चले गए. इस बीच 71वें ओवर में यशस्वी जायसवाल का विकेट चर्चाओं में आ गया है. पैट कमिंस गेंदबाजी कर रहे थे, जिन्हें स्निकोमीटर में कोई स्पाइक आए बिना ही थर्ड अंपायर ने आउट करार दे दिया था. इस विषय पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने अपनी प्रतिक्रिया सामने रखी है.

पहले जान लेते हैं कि आखिर मैदान में क्या हुआ? यह मामला है भारतीय पारी के 71वें ओवर का, जिसमें पैट कमिंस गेंदबाजी करने आए थे. ओवर की पांचवीं गेंद पर जायसवाल ने शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनसे मिस हो गई थी. मगर आवाज आने पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कैच की अपील कर दी, याद दिला दें कि ग्राउंड अंपायर ने जायसवाल को नॉट-आउट करार दिया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू लिया. रिव्यू में पाया गया कि जब गेंद जायसवाल के दस्ताने के पास से गुजरी तो उसने हल्की से दिशा बदल ली थी. वहीं जब स्निकोमीटर में देखा गया तो स्पाइक नहीं आया. फिर भी अंपायर ने स्निकोमीटर के बजाय गेंद के दिशा में बदलाव के आधार पर जायसवाल को आउट करार दिया.

रिकी पोंटिंग का बयान

जब जायसवाल के आउट होने की घटना घटी तब रिकी पोंटिंग ने कमेंट्री के दौरान कहा, “वो चाहे इस पर जो भी कहें, लेकिन गेंद साफ तौर पर दस्ताने से टच हुई थी. दरअसल जायसवाल तभी डगआउट का रुख करने लगे थे जब उन्हें पता चला कि ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू लिया है, तब उन्होंने मैदान से बाहर जाने के लिए कुछ कदम बढ़ाए थे. स्निको ने यहां सच्चाई नहीं दिखाई है. जहां तक मैं जानता हूं इस विकेट पर कोई विवाद नहीं होना चाहिए.”

यह भी पढ़ें:

WTC Final Scenarios: RCB और पाकिस्तान जैसा हो गया भारत का हाल, अब WTC फाइनल ‘ये’ हारे और ‘वो’ जीते के भरोसे

[ad_2]
Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *