रोहित-कोहली समेत 3 खिलाड़ियों को होने वाला है भारी नुकसान, जानें पूरा मामला

रोहित-कोहली समेत 3 खिलाड़ियों को होने वाला है भारी नुकसान, जानें पूरा मामला

Team India Contract Update: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जल्द ही टीम इंडिया के खिलाड़ियों से जुड़ी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी कर सकता है. बोर्ड इस बार कॉन्ट्रैक्ट में कई बदलाव करेगा. रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा को नुकसान हो सकता है. रवींद्र जडेजा भी इस लिस्ट में शामिल हैं. ये तीनों खिलाड़ी फिलहाल ए प्लस ग्रेड में शामिल हैं. लेकिन अब इनके ग्रेड को बदलकर ए किया जा सकता है.

दरअसल रोहित, कोहली और जडेजा ने टी20 विश्व कप 2024 के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. बोर्ड के नियमों के मुताबिक ए प्लस ग्रेड में उन खिलाड़ियों को रखा जाता है, जो कि वनडे, टेस्ट और टी20 तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. लेकिन रोहित, जडेजा और कोहली टी20 को अलविदा कह चुके हैं. लिहाजा इनके ग्रेड में बदलाव किया जा सकता है. इसका उन्हें नुकसान होगा.

कोहली, रोहित और जडेजा को हो सकता है आर्थिक नुकसान –

बीसीसीआई ग्रेड के हिसाब से ही सैलरी देते है. ऐसे में रोहित, कोहली और जडेजा को सैलरी में नुकसान हो सकता है. इन तीनों खिलाड़ियों को कम से कम 2 करोड़ रुपए का नुकसान हो सकता है. बीसीसीआई ए प्लस ग्रेड के खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रुपए देती है. जबकि ग्रेड ए के खिलाड़ियों को 5 करोड़ रुपए सालाना सैलरी देती है.

ए प्लस ग्रेड में हैं सिर्फ चार खिलाड़ी –

बीसीसीआई के मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट में ए प्लस ग्रेड में सिर्फ चार खिलाड़ी हैं. रोहित, विराट और जडेजा के साथ जसप्रीत बुमराह इसमें शामिल हैं. अगर ग्रेड ए की बात करें तो इसमें फिलहाल छह खिलाड़ी शामिल हैं. मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या और रविचंद्रन अश्विन लिस्ट का हिस्सा हैं. ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, यशस्वी जयसवाल, अक्षर पटेल और सूर्यकुमार यादव ग्रेड बी का हिस्सा हैं.

यह भी पढ़ें : IPL 2025: आईपीएल में खेलेगा 13 साल का घातक खिलाड़ी, 58 गेंदों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ दिया था शतक


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *