रोहित-गिल के बाद टीम इंडिया को एक और झटका, स्टार तेज गेंदबाज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर

रोहित-गिल के बाद टीम इंडिया को एक और झटका, स्टार तेज गेंदबाज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर


India Squad Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 शुरू होने से पहले भारतीय टीम के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक तरफ कप्तान रोहित शर्मा अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए पहला टेस्ट मिस करने वाले हैं, उनकी वाइफ रितिका सजदेह ने 15 नवंबर को एक बेटे को जन्म दिया था. दूसरी ओर टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल ने बताया है कि शुभमन गिल की चोट को लेकर अभी कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता. इस बीच खलील अहमद भी भारत वापस लौट गए हैं, जिन्हें टीम इंडिया रिजर्व प्लेयर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया ले गई थी.

बता दें कि भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए मुकेश कुमार, नवदीप सैनी और खलील अहमद को रिजर्व प्लेयर के तौर पर चुना था. मगर अब खलील को मांसपेशियों में दर्द की शिकायत है और उन्हें नेट्स में गेंदबाजी करते हुए भी परेशानी महसूस हुई थी. ऐसे में यश दयाल को उनकी जगह रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल किया गया है. यश इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के स्क्वाड में शामिल थे और उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुने गए थे. इस बीच खलील अहमद के दर्द के चलते दयाल ने जोहानिसबर्ग से सीधे पर्थ की फ्लाइट पकड़ी थी.

पीटीआई के हवाले से BCCI के एक सूत्र ने बताया, “बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को उसी तरह के बॉलर से रिप्लेस किया गया है, क्योंकि भारतीय टीम को मिचेल स्टार्क के लिए तैयारी करनी है. दयाल इससे पहले सिम्यूलेशन मैच में इंडिया ए टीम से खेलने वाले थे, लेकिन उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भेज दिया गया. यदि खलील गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे, तो उन्हें वापस भेज देना ही सही विकल्प था.”

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि खलील सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में खेलेंगे या नहीं. याद दिला दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने खलील को रिलीज कर दिया था, इसलिए यह देखने योग्य बात होगी कि कौन सी फ्रैंचाइजी उनपर बोली लगाती है. दूसरी ओर उन्हें रिप्लेस करने वाले यश दयाल को RCB ने रिटेन किया है.

यह भी पढ़ें:

Bihar Champions Trophy: भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर मिली कितनी प्राइज मनी? खिलाड़ियों पर जमकर हुई पैसे की बारिश



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *