विक्की कौशल की छावा का 12 वें दिन बॉक्स ऑफिस पर तूफान, बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ा

विक्की कौशल की छावा का 12 वें दिन बॉक्स ऑफिस पर तूफान, बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ा

Chhaava Box Office Collection Day 12: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा की हर जगह चर्चा हो रही है. इस शानदार फिल्म को लक्ष्मण उटेकर ने बनाया है. फिल्म की कमाई हर दिन नए सरप्राइज दे रही है. अब दूसरे मंगलवार को भी फिल्म ने झंडे गाड़ दिए हैं और रिकॉर्ड भी ब्रेक कर दिए हैं. 

दूसरे मंगलवार को की इतनी कमाई

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे मंगलवार को 17 करोड़ की कमाई की है. फिल्म की 12वें दिन की कमाई के आंकड़े अभी ऑफिशियल नहीं आए हैं. पर अगर फिल्म 12वें दिन 17 करोड़ का कलेक्शन करती है तो फिल्म का टोटल कलेक्शन 362.25 करोड़ हो जाएगा. दूसरे हफ्ते में भी फिल्म धुंआधार कमाई कर रही है.

पहले हफ्ते में फिल्म ने 219.25 करोड़ कमाए थे. वहीं दूसरे हफ्ते में शनिवार को 44 करोड़ और रविवार को 40 करोड़ कमाए. सोमवार को फिल्म ने 18.5 करोड़ का कलेक्शन किया था. अब बुधवार को महा शिवरात्रि की छुट्टी है. इस छुट्टी का फिल्म के कल्केशन का फायदा मिलने की बहुत उम्मीदें हैं.

फिल्म ने बनाया ये रिकॉर्ड
बता दें कि दूसरे मंगलवार की कमाई में फिल्म ने बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस लिस्ट में पहले नंबर पर पुष्पा 2 हिंदी (19.50 करोड़) है. दूसरे नंबर पर छावा (17 करोड़), तीसरे नंबर पर बाहुबली 2 (हिंदी) 15.75 करोड़, चौथे नंबर पर जवान 14.80 करोड़ और पांचवे नंबर पर एनिमल 12.37 करोड़ है. सनी देओल की फिल्म गदर 2 (12.10 करोड़) को छावा ने टॉप 5 से बाहर कर दिया है.

छावा की बात करें तो इस फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में हैं. वहीं रश्मिका मंदाना ने उनकी पत्नी का किरदार अदा किया है. फिल्म में औरंगजेब के रोल में अक्षय खन्ना नजर आए हैं. एक्टर आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता जैसे एक्टर्स भी इस फिल्म में नजर आए हैं.

ये भी पढ़ें- Superboys of Malegaon Review: दिल को छू लेने वाली एक ईमानदार फिल्म, छावा के कवि कलश विनीत कुमार सिंह, आदर्श और शशांक का जबरदस्त काम


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *