‘वो स्मगलिंग या जुआ नहीं खेल रहा…’, अक्षय कुमार को लेकर बोले परेश रावल, जानें वजह

‘वो स्मगलिंग या जुआ नहीं खेल रहा…’, अक्षय कुमार को लेकर बोले परेश रावल, जानें वजह

Paresh Rawal On Akshay Kumar: अक्षय कुमार हर साल 3 से 4 फिल्मों में नजर आते हैं. इस साल भी एक्टर की तीन-चार फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इनमें से एक ‘स्काई फोर्स’ रिलीज हो चुकी है, वहीं ‘हाउसफुल 5’, ‘जॉली एलएलबी 3’ और ‘केसरी 2’ शामिल हैं. कई बार सवाल किया जाता है कि अक्षय कुमार साल में इतनी फिल्में क्यों करते हैं. इस बारे में अक्षय के को-एक्टर परेश रावल ने खुलकर बात की है. 

सिद्धार्थ कानन को दिए एक इंटरव्यू में परेश रावल ने कहा- ‘अगर वो इतनी सारी फिल्में करते हैं तो आपको क्या परेशानी है? लोग फिल्म बनाने के लिए उनके पास जाते हैं, है न? एक फिल्म मेकर के तौर पर, मैं किसी एक्टर को तभी साइन करूंगा जब मैं उस पैसे का हिसाब दे सकूं जो मैं इनवेस्ट कर रहा हूं. उसे बस काम करना पसंद है.’

‘स्मगलिंग तो नहीं कर रहा, अवैध शराब तो…’
परेश रावल ने आगे कहा- ‘वो (अक्षय कुमार) स्मगलिंग तो नहीं कर रहा, अवैध शराब तो नहीं बेच रहा, ड्रग्स नहीं बेच रहा या जुआ तो नहीं खेल रहा. वो बस जितना मुमकिन हो उतना काम करता है और सबसे अहम बात ये है कि उसकी फिल्में हजारों लोगों के लिए रोजगार का जरिया भी हैं. तो प्रॉब्लम कहां है?’

अक्षय कुमार और परेश रावल ने इन फिल्मों में किया साथ काम
बता दें कि परेश रावल ने अक्षय कुमार के साथ कई फिल्मों में काम किया है. इनमें से कई फिल्में हिट और ब्लॉकबस्टर रही हैं. ‘हेरा फेरी’, ‘फिर हेरा फेरी’, ‘भागम भाग’, ‘भूल भुलैया’ और ‘गरम मसाला’, ‘ओह माय गॉड’, ‘ऐतराज’ और ‘सरफिरा’ जैसी फिल्मों में दोनों साथ नजर आए. अब परेश अक्षय कुमार के साथ ‘हेरा-फेरी 3’ में भी नजर आएंगे जिसमें एक बार फिर सुनील शेट्टी भी होंगे.

ये भी पढ़ें: Ideas Of India 2025: हेल्दी रहने के लिए 13 सालों से निकिता दत्ता ने नहीं खाई ये चीजें, कृष्णा श्रॉफ ने दिया फिटनेस मंत्र


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *