शाहिद कपूर से नाराज हैं ‘भूल भुलैया 3’ डायरेक्टर? कहा- ‘साथ काम ना करें तो बेहतर है’

शाहिद कपूर से नाराज हैं ‘भूल भुलैया 3’ डायरेक्टर? कहा- ‘साथ काम ना करें तो बेहतर है’


Anees Bazmee On Relation With Shahid Kapoor: फिल्म डायरेक्टर अनीस बाज्मी इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर चर्चा में हैं. उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है. कार्तिक आर्यन के साथ ‘भूल भुलैया 3’ करने से पहले अनीस बाज्मी शाहिद कपूर के साथ एक फिल्म बनाना चाहते थे. लेकिन शाहिद और अनीस के बीच कुछ मतभेद हो गए और एक्टर फिल्म से बाहर निकल गए.

अब अनीस बाज्मी ने शाहिद कपूर के फिल्म से निकलने को लेकर खुलकर बात की है. शाहिद के साथ विवाद होने को लेकर उन्होंने कहा कि उनकी एक्टर से कोई दुश्मनी नहीं है. उन्होंने ये भी साफ किया कि वे शाहिद से नाराज भी नहीं हैं और वे उनके एक अच्छे एक्टर हैं.

‘जब आप फिल्म बनाते हैं तो दो लोगों के बीच…’
न्यूज18 शोशा को दिए इंटरव्यू में अनीस बाज्मी ने कहा- ‘मेरे दिमाग में अभी भी वो फिल्म है. मुझे यकीन है कि शाहिद के साथ काम करने में बहुत मजा आएगा. वो बहुत अच्छा है! मुझे उनके साथ दोबारा काम क्यों नहीं करना चाहिए? मुझसे किसी की ना दुश्मनी है, ना नाराजगी. जब आप फिल्म बनाते हैं तो दो लोगों के बीच एक समझौता होना चाहिए. एक आदर्श स्थिति में, आपको एक-दूसरे से अपनी उम्मीदों को लेकर एक-दूसरे के लिए ईमानदार रहना होगा.’ 

शाहिद कपूर को लेकर क्या बोले डायरेक्टर?
‘भूल भुलैया 3’ डायरेक्टर ने आगे कहा- ‘किसी भी तरह के भ्रम से दूर रहने का यही इकलौता हल है. मेरा काम करने का एक खास स्टाइल है जो मुझे कंफर्टबल महसूस कराती है और इतने सालों तक काम करने के बाद अपने तरीके को बदलना मेरे लिए बहुत मुश्किल है. शाहिद का भी उसी तरह काम करने और सोचने का अपना तरीका है. कभी-कभी दो विचार मैच नहीं हो सकते, लेकिन ये पूरी तरह से ठीक है.’

‘एक साथ काम न करना ही ठीक है’
अनीस बाज्मी कहते हैं- ‘ऐसे हालात में एक साथ काम न करना ही ठीक है. अगर हम अपनी सेंसिबिलिटी को अलाइन कर सकें, तो हम जरूर फिर से काम करेंगे. इससे हमारे इक्वेशन पर कोई असर नहीं पड़ा है. वो जब भी मुझसे मिलते हैं तो बहुत प्यार और इज्जत से बात करते हैं. मेरे दिल में भी उनके लिए उतना ही प्यार है. लेकिन एक बात जो मैं आपको बता सकता हूं वो ये है कि जब हम दोबारा साथ आएंगे तो एक बेहतरीन फिल्म बनाएंगे.’

ठंडे बस्ते में गई शाहिद कपूर की ‘अश्वत्थामा’बता दें कि शाहिद कपूर की फिल्म ‘अश्वत्थामा’ पर भी ब्रेक लग गए है. फिल्म का बजट 500 करोड़ के पार हो गया था जिसकी वजह से मेकर्स ने इसपर रोक लगा दी है. 

ये भी पढ़ें: करियर के पीक पर रचाई शादी, फिल्मों से हुई दूर, फिर भी करोड़ों की मालकिन हैं ‘बिग बॉस 18’ की ये हसीना



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *