सचिन का महा-रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब विराट कोहली, IND vs PAK मैच में रच सकते हैं इतिहास

सचिन का महा-रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब विराट कोहली, IND vs PAK मैच में रच सकते हैं इतिहास

IND vs PAK Champions Trophy: आज भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा मुकाबला खेला जाएगा. भारत जीतकर चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी. वहीं पाकिस्तान के लिए ये मैच करो या मरो वाला है. इस मुकाबले में विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा. 

विराट कोहली अभी फॉर्म में नहीं चल रहे हैं लेकिन अच्छी बात ये हैं कि वह पाकिस्तान के अधिकतर चलते हैं. वैसे भी विराट कोहली को सचिन के इस महारिकॉर्ड को तोड़ने के लिए कोई बड़ी पारी भी खेलने की जरुरत नहीं है. कोहली को सिर्फ 15 रन चाहिए. 

विराट कोहली पूरे करेंगे सबसे तेज 14 हजार वनडे रन 

विराट कोहली अपने 14 हजार वनडे रनों से 15 रन दूर है. अभी वनडे क्रिकेट में सिर्फ 2 बल्लेबाजों के 14 हजार रन हैं. सचिन तेंदुलकर और श्रीलंका के कुमार संगाकारा. कोहली इस आंकड़े को छूने वाले तीसरे प्लेयर बनेंगे. 

सचिन तेंदुलकर ने भी पाकिस्तान के खिलाफ ही अपने 14 हजार वनडे रन पूरे किए थे. उन्होंने 6 फरवरी 2006 को पेशावर में 14 हजार रन पूरे किए थे जो उनकी 359वें मैच की 350वीं पारी थी. 

विराट कोहली के अभी 298 मैचों की 286 पारियों में 13985 रन हैं. इसमें 73 अर्धशतक और 50 शतक शामिल हैं. कोहली को 14 हजार रन पूरे करने के लिए सिर्फ 15 रन और चाहिए.

विराट कोहली बनाम पाकिस्तान 

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 16 वनडे मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 52 की एवरेज से 678 रन बनाए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ उनका सर्वाधिक स्कोर 183 रन का है. इस फॉर्मेट में कोहली ने पाक के खिलाफ 3 शतक जड़े हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट से जीता था. पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 60 रनों से हार झेलनी पड़ी थी.

भारत बनाम पाकिस्तान मैच दोपहर 2:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स और नेटवर्क 18 पर होगा. भारत पाकिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर होगी.


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *