इस बात से तो सभी वाकिफ होंगे कि उर्मिला ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत महज 3 साल की उम्र में कर दी थी. एक्ट्रेस ने बाल कलाकार के तौर पर ‘कर्म’ और ‘मासूम’ जैसी कई फिल्मों में काम किया.

लेकिन बतौर लीड एक्ट्रेस उर्मिला को असली पहचान फिल्म ‘रंगीला’ से मिली थी. जिसमें वो जैकी श्रॉफ और आमिर खान संग नजर आई थी.

इस फिल्म के बाद उर्मिला मातोंडकर को ‘रंगीला गर्ल’ का टैग मिल गया था. आज भी फैंस उन्हें इसी नाम से पुकारते हैं. ‘रंगीला’ के बाद उर्मिला ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने करियर में एक से बढ़कर एक कई सुपरहिट फिल्में दी.

लेकिन फिर अपने करियर के टॉप में उर्मिला ने एक ऐसा गलती कर दी कि उनका बना-बनाया करियर बर्बाद हो गया.

खबरों की मानें तो ‘रंगीला’ फिल्म की शूटिंग के दौरान वो फिल्म की डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा को दिल दे बैठी थीं. इस बात का सबूत ये था कि राम गोपाल वर्मा की हर फिल्म में उनका अहम किरदार होता था.

लेकिन ये चीज आगे चलकर उर्मिला के लिए मुसबीत बनने लगी. दरअसल उस दौर में उर्मिला राम गोपाल वर्मा के प्यार में इस कदर डूबी हुई थी. कि वो किसी और डायरेक्टर की फिल्म में काम ही नहीं करती थी.

ऐसे में धीरे-धीरे बाकी सब डायरेक्टर्स उर्मिला मातोंडकर से नाराज रहने लगे और फिर उन्होंने एक्ट्रेस को काम का ऑफर देना बंद कर दिया. हालांकि उर्मिला और राम गोपाल का रिश्ता भी ज्यादा टिक नहीं पाया और दोनों अलग हो गए.

उर्मिला के फिल्मों की बात करें तो इस लिस्ट में ‘जानम समझा करो’, ‘हम तुमपे मरते हैं’, ‘दिल्लगी’, ‘सत्या’, ‘मस्त’, ‘खूबसूरत’ जैसी फिल्मों का नाम शामिल है. आखिरी बार वो फिल्म ‘ब्लैकमेल’ में नजर आई थी.
Published at : 02 Feb 2025 05:56 PM (IST)
Tags :
बॉलीवुड फोटो गैलरी
बॉलीवुड वेब स्टोरीज
Source link