साल 2024 की 4 एक्शन फिल्में, चारों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका

साल 2024 की 4 एक्शन फिल्में, चारों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका


Action Films of 2024: साल 2024 विदाई की दहलीज पर खड़ा है. ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री ने दर्शकों को कई ऐसी फिल्में दी, जो कि एक्शन से भरपूर रहीं और बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया. इस लिस्ट में ‘फाइटर’, ‘सिंघम अगेन’ भी शामिल है.

रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन ने मचाया धमाल

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी एक्शन से भरपूर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में भर-भरकर एक्शन और धूम-धड़ाका है. अजय देवगन के साथ इस फिल्म में करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ के अलावा कई सितारे हैं. फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन कमाल का रहा है. खास तौर पर अर्जुन कपूर के खलनायकी की जमकर तारीफ हुई. फिल्म 1 नवंबर को दीपावली के अवसर पर रिलीज हुई थी.

साल 2024 की 4 एक्शन फिल्में, चारों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, बॉलीवुड-साउथ दोनों की रही बराबर हिस्सेदारी

ऋतिक रोशन की फाइटर भी आई लोगों को पसंद

फिल्म जगत के डैशिंग अभिनेता ऋतिक रोशन अपनी हर फिल्म में दर्शकों को कमाल का एक्शन देने का वादा करते हैं. अभिनेता ने ‘फाइटर’ में जमकर तोड़फोड़ की और दर्शकों के बीच छा गए. साल की शुरुआत में रिलीज हुई सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म ‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन के साथ लीड रोल में दीपिका पादुकोण, करण सिंह ग्रोवर और अनिल कपूर थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही.

साल 2024 की 4 एक्शन फिल्में, चारों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, बॉलीवुड-साउथ दोनों की रही बराबर हिस्सेदारी

महेश बाबू की गुंटूर कारम ने भी किया कमाल

इसके अलावा साउथ फिल्म इंडस्ट्री की बेहद लोकप्रिय फिल्म ‘गुंटूर काराम’ साल 2024 में रिलीज हुई शानदार फिल्मों में से एक है. तेलुगु भाषा की एक्शन-ड्रामा फिल्म त्रिविक्रम श्रीनिवास द्वारा लिखित और निर्देशित है. फिल्म में सुपरस्टार महेश बाबू के साथ श्री लीला, मीनाक्षी, जगपति बाबू, प्रकाश राज, राम्या कृष्णा, जयराम के साथ अन्य कमाल के सितारे हैं.

साल 2024 की 4 एक्शन फिल्में, चारों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, बॉलीवुड-साउथ दोनों की रही बराबर हिस्सेदारी

तेलुगु की सारिपोधा सनिवारम भी आई लोगों को पसंद

सारिपोधा सनिवारम, साल 2024 में रिलीज हुई फुल एक्शन फिल्म है. ‘सारिपोधा सनिवारम’ भारतीय तेलुगु भाषा की एक्शन-थ्रिलर फिल्म है. एक्शन फिल्म का लेखन और निर्देशन विवेक आत्रेया ने किया है.

डीवीवी दानय्या द्वारा डीवीवी एंटरटेनमेंट के तहत निर्मित फिल्म में लीड रोल नेचुरल स्टार नानी, एसजे सूर्या और प्रियंका मोहन ने प्ले किया. इसके साथ फिल्म में अभिराम गोपी कुमार, अदिति बालन, पी. साई कुमार , सुभालेखा सुधाकर के साथ अन्य सितारे अहम रोल में हैं.

और पढ़ें: क्रिश्चियन से हिंदू बनीं, इंग्लिश लिटरेचर की ज्ञानी भी हैं और साउथ की सुपरस्टार भी, जानें कौन हैं ये



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *