सिंघम अगेन के 4 रिकॉर्ड, बनीं अजय की 300 Cr क्लब में शामिल होने वाली चौथी फिल्म

सिंघम अगेन के 4 रिकॉर्ड, बनीं अजय की 300 Cr क्लब में शामिल होने वाली चौथी फिल्म


Singham Again Worldwide BO Collection: डायरेक्टर रोहित शेट्टी और अजय देवगन की सिंघम अगेन ने वर्ल्डवाइड नए रिकॉर्ड बना लिए हैं. फिल्म वर्ल्डवाइड 300 करोड़ क्लब में एंटर करने वाली 2024 की तीसरी बॉलीवुड मूवी बन गई है. फिल्म ने सेकंड वीकेंड में नए माइलस्टोन हिट कर लिए हैं. 

सिंघम अगेन का बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंघम अगेन ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 248 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. वहीं ओवरसीज बॉक्स ऑफिस पर 65 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. इस हिसाब ने फिल्म का 313 करोड़ का बिजनेस हो गया है. फाइटर और स्त्री 2 के बाद सिंघम अगेन ये अचीवमेंट पाने वाली तीसरी फिल्म है.

वहीं सिंघम अगेन अजय देवगन की चौथी 300 करोड़ कमाने वाली फिल्म है. इससे पहले तानाजी: द अनसंग वारियर, दृश्यम 2 और गोलमाल अगेन ने 300 करोड़ क्लब में एंट्री ली थी. इसके अलावा उनकी RRR भी इस लिस्ट में शामिल है. लेकिन उस फिल्म में वो लीड रोल में नहीं थे. 


करीना-रोहित ने भी बनाए रिकॉर्ड

इसके अलावा सिंघम अगेन करीना कपूर की बजरंगी भाईजान, 3 इडियट्स और गुड न्यूज के बाद चौथी 300 करोड़ क्लब में एंट्री लेने वाली फिल्म है. वहीं रोहित शेट्टी के लिए, ये चेन्नई एक्सप्रेस, सिंबा, दिलवाले और गोलमाल अगेन के बाद 300 करोड़ के बॉक्स ऑफिस क्लब में एंटर करने वाली पांचवी फिल्म है.

ये स्टार्स आए फिल्म में नजर

बता दें कि सिंघम अगेन में अजय देवगन के अलावा करीना कपूर खान फीमेल लीड में नजर आई थीं. वो अजय की पत्नी के रोल में थीं. इसके अलावा फिल्म में टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ, अर्जुन कपूर, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह भी अहम रोल में थे. अर्जुन कपूर फिल्म में विलेन के रोल में नजर आए. अर्जुन के रोल को काफी पसंद किया था.

ये भी पढ़ें- Kanguva Day 1 Box Office Collection: सूर्या के करियर की सबसे बड़ी ओपनर बनेगी कंगुवा, 2024 में होगी तमिल की तीसरी बड़ी फिल्म!



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *