Sky Force Box Office Collection Day 1:अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की ‘स्काई फोर्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है. पहले उम्मीद थी कि ये फिल्म 10 करोड़ के आंकड़े से नीचे रहेगी, लेकिन फिल्म के टिकट्स पर स्पेशल डिस्काउंट के कारण इसकी इम्प्रेसिव ओपनिंग हुई. इसी के साथ काफी टाइम बाद अक्षय की फिल्म की अच्छी शुरुआत हुई है. वहीं रिपब्लिक डे पर रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्मों के बीच स्काई फोर्स 7वीं सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म भी बन गई है.
‘स्काई फोर्स’ ने पहले दिन की बंपर ओपनिंग
संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर के डायरेक्शन में बनी ‘स्काई फोर्स’ 1965 के भारत-पाकिस्तान हवाई युद्ध के दौरान भारत के पहली एयर स्ट्राइक पर बेस्ड बॉलीवुड एक्शन ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छा रिव्यू मिला है. वहीं ऑडियंस ने भी फिल्म की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ की है. इस पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ का असर फिल्म के कलेक्शन पर पड़ा और इसने बंपर शुरुआत की है. मैडॉक फिल्म्स ने ‘स्काई फोर्स’ की ओपनिंग डे के कलेक्शन के आंकड़े शेयर किए हैं.
- इसके मुताबिक ‘स्काई फोर्स’ ने रिलीज के पहले दिन 15.30 करोड़ का कारोबार किया है.
बॉलीवुड की टॉप 10 रिपब्लिक डे ओपनर्स में स्काई फोर्स को मिली ये पोजिशन
स्काई फोर्स ने सुबह के शो में 10% ऑक्यूपेंसी के साथ शुरुआत की और दोपहर के शो में 14% तक पहुंच गई। शाम के शो में 23% तक का उछाल देखा गया, लेकिन असली बदलाव रात की ऑक्यूपेंसी थी, जो औसतन लगभग 37% थी. 15 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग करने वाली ‘स्काई फोर्स’ अब बॉलीवुड की टॉप 10 रिपब्लिक डे ओपनर्स की लिस्ट में सातवीं पोजिशन पर है.
बॉलीवुड की टॉप 10 रिपब्लिक डे ओपनर्स
- पठान – 55 करोड़
- फाइटर- 24.60 करोड़
- पद्मावत – 24 करोड़
- अग्निपथ- 23 करोड़
- रईस- 20.42 करोड़
- जय हो- 17.50 करोड़
- स्काई फोर्स – 15.30 करोड़
- रेस 2- 15.12 करोड़
- एयरलिफ्ट- 12.35 करोड़
- काबिल – 10.43 करोड़
वीकेंड पर बढ़ेगा ‘स्काई फोर्स’ का कारोबार?
‘स्काई फोर्स’ की शुरुआत काफी अच्छी हुई है. वहीं अब उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म वीकेंड पर भी अच्छी कमाई कर सकती है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि शनिवार और रविवार की छुट्टी में ‘स्काई फोर्स’ कितना कलेक्शन कप पाती है.
ये भी पढ़ें:-Shahid Kapoor कपूर का कई बार टूटा दिल, अब छलका दर्द, ‘देवा’ एक्टर बोले- ‘जब आप किसी से प्यार करते हो तो…’
Source link