स्टारकिड होने के बाद भी शाहिद कपूर ने किया स्ट्रगल, कहा- ‘मैं 250 ऑडिशन देकर आया’

स्टारकिड होने के बाद भी शाहिद कपूर ने किया स्ट्रगल, कहा- ‘मैं 250 ऑडिशन देकर आया’
[ad_1]

Shahid Kapoor On Struggle: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘देवा’ को लेकर चर्चा में हैं. उनकी एक्शन-थ्रिलर फिल्म 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. इससे पहले शाहिद कपूर ने अपने फिल्मी करियर और इससे पहले के स्ट्रगल को लेकर बात की है. शाहिद कपूर का मानना है कि फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक होने के बावजूद उन्हें इसका कोई खास फायदा नहीं मिला. 

शाहिद कपूर के पिता पंकज कपूर भी एक जाने-माने एक्टर हैं. उनकी मां निलीमा अजीम भी एक बेहतरीन एक्ट्रेस और कथक डांसर रही हैं. हालांकि फिल्मों में कदम जमाने के लिए शाहिद कपूर को काफी ऑडिशन देने पड़े. राज शमानी के साथ एक हालिया पॉडकास्ट में शाहिद ने इसे लेकर खुलकर चर्चा की है. उन्होंने इस दौरान ये भी कहा है कि कुछ लोग ऐसे हैं जो महंगी गाड़ियों में घूमते हैं और उसे स्ट्रगल कहते हैं.

‘कुछ लोग बीएमडब्ल्यू में स्ट्रगल करते हैं’
‘देवा’ एक्टर ने कहा- ‘मेरे पिता (पंकज कपूर) कैरेक्टर आर्टिस्ट हैं और मां कथक डांसर थीं. मैं भाड़े के घरों में रहा हूं. कई ऑडिशन दिए हैं, मुझे उस तरह का प्रीविलेज नहीं मिला. कुछ लोग बीएमडब्ल्यू में स्ट्रगल करते हैं, टॉप डायरेक्टर्स के साथ अपनी जर्नी शुरू करते हैं. मैं 250 ऑडिशन देने के बाद आया. आज लोग कहते हैं कि शाहिद का फैशन सेंस बहुत अच्छा है, लेकिन अगर आप उन दिनों के मेरे कपड़े देखेंगे तो मुझ पर हंसेंगे. मेरे पास कपड़े खरीदने के लिए भी पैसे नहीं थे.’


‘देवा’ की स्टार कास्ट (Deva Star Cast)
बता दें कि शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ को रोशन एंड्रूज डायरेक्ट कर रहे हैं. शाहिद फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म में पूजा हेगड़े बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई देंगी. इसके अलावा पवेल गुलाटी, प्रवेश राणा और कुब्रा सेत भी फिल्म में अहम किरदार अदा करेंगे.

ये भी पढ़ें: हार्ट शेप टॉप और कर्ली हेयर… ‘लवयापा’ के इवेंट में यूं पहुंचीं खुशी कपूर, वेलवेट ब्लेजर में जचे जुनैद खान

[ad_2]
Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *