स्वरा भास्कर ने मौलाना सज्जाद नोमानी से मुलाकात पर तोड़ी चुप्पी, बताई सिर ढककर मिलने की वजह

स्वरा भास्कर ने मौलाना सज्जाद नोमानी से मुलाकात पर तोड़ी चुप्पी, बताई सिर ढककर मिलने की वजह
[ad_1]

Swara Bhaskar On Meeting Maulana Sajjad Nomani: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने पिछले साल विवादों में रहे मौलाना सज्जाद नोमानी से मुलाकात की थी. मौलाना नोमानी के साथ स्वरा और उनके पति फहाद की तस्वीर सामने आई थी, इस दौरान स्वरा ने अपना सिर भी ढका हुआ था. ऐसे में उन्हें काफी ट्रोल किया गया था. अब स्वरा ने उस मुलाकात के बारे में खुलकर बात की है और सिर ढककर मिलने की वजह भी बताई है.

स्वरा भास्कर ने बीबीसी को दिए एक हालिया इंटरव्यू में मौलाना सज्जाद नोमानी से मुलाकात करने को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि वो नहीं पहले महिलाओं को लेकर दिए गए उनके विवादित बयानों के बारे में नहीं जानती थीं. स्वरा ने कहा- ‘चुनाव में बहुत हंगामा होता है. फहाद ने सोशल मीडिया मैनेजर को कहा था कि वो फोटो पोस्ट कर दें. उन्होंने बिना मुझे और फहाद को दिखाए वो फोटो पोस्ट कर दी. मुझे एहसास नहीं था कि उस पर बवाल हो जाएगा.’

‘मैं उनकी उन बातों से बिल्कुल भी इत्तेफाक नहीं रखती’
एक्ट्रेस ने आगे कहा- ‘मौलाना सज्जाद नोमानी एक शख्श थे जो पोलराइजिंग थे. हम लोग ऐसे कई लोगों से मिले जो पोलराइजिंग हो सकते थे, दोनों पक्षों के. मैं पहली बार उनसे मिल रही थी, मैंने उनकी बाकी टिप्पणियां पहले कभी सुनी नहीं थीं. जब बवाल होने लगा तब मैंने उनके बारे में पढ़ा. मैं उनकी उन बातों से बिल्कुल भी इत्तेफाक नहीं रखती हूं. मैं एक फेमिनिस्ट हूं और बहुत बोलने वाली फेमिनिस्ट हूं.’

मौलाना से मिलते वक्त क्यों ढका सिर?
स्वरा भास्कर ने आगे बताया कि मौलाना नोमानी से मिलते वक्त उन्होंने दुपट्टे से सिर को क्यों ढका हुआ था. उन्होंने कहा- किसने कहा कि फेमिनिस्ट दूसरों की आस्था का आदर नहीं करते हैं, बड़े लोगों के लिए अदब नहीं दिखाते हैं. हम मंदिर जाते हैं तो सिर ढकते हैं, मस्जिद जाते हैं तो सिर ढकते हैं. वहां जा रहे थे तो सिर ढक लिया. इससे ज्यादा इंडियन बात कुछ हो नहीं सकती.’

राजनीति में समझौते पर की बात
क्या राजनीति में समझौते करने पड़ते हैं? इस सवाल पर भी स्वरा ने अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा- ‘राजनीति में समझौते करने पड़ते हैं. चाहें छात्र राजनीति में हों या फिर देश की राजनीति में. जिस दिन आप जमीन पर चुनाव में उतरते हैं, उस दिन समझौते करने पड़ते हैं.’

ये भी पढ़ें: Dhoom Dhaam Trailer: शादी की पहली रात पर दुल्हन ने की गोलियों की बरसात, यामी गौतम की ‘धूम धाम’ का ट्रेलर रिलीज

[ad_2]
Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *