50 साल पहले ओपन मैरिज में था ये एक्टर, बोले- बच्चों के लिए साथ रहना और अफेयर भी करने थे

50 साल पहले ओपन मैरिज में था ये एक्टर, बोले- बच्चों के लिए साथ रहना और अफेयर भी करने थे


Kabir Bedi Open Marriage: एक्टर कबीर बेदी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी खबरों में हैं. उनकी पहली शादी डांसर प्रोतिमा बेदी के साथ हुई थी. दोनों के दो बच्चे पूजा और सिद्धार्थ बेदी हैं. लेकिन उनकी शादी ज्यादा चल नहीं पाई. अब कबीर बेदी ने अपनी शादी को लेकर बात की है. उन्होंने बताया कि वो ओपन मैरिज में थे.

बता दें कि कबीर और प्रोतिमा की शादी 1969 से 1974 तक चली थी.

ओपन मैरिज में थे कबीर बेदी

हाल ही में इक इंटरव्यू में कबीर बेदी ने पहली पत्नी प्रोतिमा संग अपने रिश्ते को लेकर बात की. उन्होंने कहा- जब आप पास्ट के बारे में सोचते हो, तो आपको कुछ चीजों को लेकर पश्चाताप होता है. हर कोई ऐसा फील करता है. आप सोचते हैं कि क्या आप अलग कर सकते थे.

कबीर ने कहा- उस वक्त हम दोनों बच्चों के लिए एक साथ रहना चाहते थे. और अगर हम दोनों ही कहीं और अफेयर करना चाहते हैं तो इस केस में एक ही चीज अच्छी थी और वो थी ओपन मैरिज. आप वो करिए जो आप करना चाहते हैं और मैं वो करूंगा जो मैं करना चाहता हूं. हम दोनों साथ रहेंगे और बच्चों को साथ में ही पालेंगे. लेकिन हमारे केस में ओपन मैरिज भी वर्क नहीं की. ये बहुत मुश्किल था.


‘बच्चों के लिए दोस्त बने रहे’

कबीर ने बताया कि भले ही वो अलग हो गए लेकिन बच्चों के लिए वो हमेशा प्रेजेंट रहे. उन्होंने कहा- भले ही हम अलग हो गए. हमने तलाक ले लिया लेकिन मैंने अपनी सारी जिम्मेदारियां पूरी कीं. मैंने अपना घर उन्हें दे दिया और उनको सपोर्ट भी किया. हम पूरी जिंदगी दोस्त बने रहे क्योंकि हमारे दो बच्चे थे.

ये भी पढ़ें- Pakistan Chaiwala on Shark Tank: नीली आंखों वाला वायरल पाकिस्तानी चायवाला बना करोड़पति, शार्क टैंक में मिली 1 करोड़ की इंवेस्टमेंट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *